Hindi NewsUttar-pradesh NewsBagpat NewsRepair and Reconstruction of 65-Foot Honor Column After Tragic Accident

मान स्तंम्भ का फिर से होगा निर्माण, खोली जा रही लोहे की पैड

Bagpat News - बड़ौत, संवाददाता।मान स्तंम्भ का फिर से होगा निर्माण, खोली जा रही लोहे की पैडमान स्तंम्भ का फिर से होगा निर्माण, खोली जा रही लोहे की पैडमान स्तंम्भ

Newswrap हिन्दुस्तान, बागपतSun, 6 April 2025 01:48 AM
share Share
Follow Us on
मान स्तंम्भ का फिर से होगा निर्माण, खोली जा रही लोहे की पैड

मान स्तंम्भ पर लगा मचान हटना शुरू हो गया है। एक माह से भी अधिक समय तक लगे रहने के बाद लोहे की पैड को खोला जा रहा है। इसका एक बड़ा कारण मान स्तंम्भ में आई दरारें हैं, जिस कारण अब मूर्ति प्रतिष्ठा से पहले 65 फीट ऊंचे स्तंम्भ को फिर से बनाया जाएगा या उसकी मरम्मत की जाएगी।

दरअसल, 28 जनवरी को मान स्तम्भ परिसर में लकड़ी का मचान गिरने से बड़ा हादसा हुआ था। इस हादसे में 10 श्रद्धालुओं की मौत हुई थी और 60 से अधिक घायल हुए थे। इस दौरान भगवान आदिनाथ की एक प्रतिमा भी खंडित हो गई थी। इसके बाद फिर से यहां लोहे का मचान बना दिया गया। 5 दिन पहले ही मान स्तंम्भ से शेष तीनों प्रतिमाओं को भी नीचे उतार अतिथि भवन में विराजित कर दिया गया था। अब एक माह से अधिक बीत जाने के बाद इस लोहे के पैड को खोला जा रहा है। प्रतिमाओं को नीचे उतारे जाने के दौरान समाज के लोगों को इस स्तंम्भ के भी खंडित होने की जानकारी लगी।

यही कारण है कि अब चारों प्रतिमाओं की प्रतिष्ठा होने से पहले इस 65 फीट ऊंचे मान स्तंम्भ के बाहरी पत्थर को हटा जांच होगी और इसे फिर से निर्मित किया जाएगा। यह भी याद दिला दें कि इस पूरे प्रकरण की जांच में आयोजकों समेत स्थानीय प्रशासन भी दोषी पाया जा चुका हैं।

-----------------

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें