Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बागपतRelief 289 discharges from Kovid hospitals 124 found infected

राहत: कोविड अस्पतालों से 289 हुए डिस्चार्ज, 124 मिले संक्रमित

जिले में पिछले दो महीने से कहर पा रहा कोरोना का संक्रमण अब धीरे-धीरे घटने लगा है। कोरोना केसों में कमी देखने को मिली...

Newswrap हिन्दुस्तान, बागपतFri, 21 May 2021 10:10 PM
share Share

जिले में पिछले दो महीने से कहर पा रहा कोरोना का संक्रमण अब धीरे-धीरे घटने लगा है। कोरोना केसों में कमी देखने को मिली है। यही वजह है कि शुक्रवार को जहां कोविड अस्पतालों से 289 कोरोना संक्रमितों को पूर्ण स्वस्थ्य होने पर डिस्चार्ज किया गया वहीं 124 कोरोना संक्रमित भी मिले हैं। राहत की बात यह है कि अब जिले में एक्टिव केसों की संख्या सिर्फ 1571 तक रह गई है। हालांकि अब तक कोरोना संक्रमण से 129 लोगों की मौत हो चुकी है।

बागपत में शुक्रवार को कोरोना वायरस के संक्रमण से कुछ राहत मिलती नजर आई। शुक्रवार जिलेभर के 124 लोग कोरोना से संक्रमित मिले, जबकि कोविड अस्पतालों में भर्ती 289 रोगी स्वस्थ्य हुए। जिसके बाद इन सभी को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया। वहीं लंबे समय बाद जिलेभर में कोरोना से कोई मौत नहीं हुई। जिससे प्रशासन के साथ आमजनता ने भी राहत की सांस ली। सीएमओ डा. आरके टन्डन ने बताया कि लंबे समय बाद कोरोना से कुछ राहत मिली है। आज 124 लोग कोरोना संक्रमित मिले, जबकि 289 रोगी स्वस्थ्य होने के बाद अपने परिवारों के बीच पहुंचे। उन्होंने बताया कि शुक्रवार को मिले कोरोना संक्रमित बागपत, बडौत ओर खेकड़ा क्षेत्र के रहने वाले है। सभी का उपचार शुरू करा दिया गया है। बता दें कि जिले में अब तक 8444 कोरोना रोगी मिल चुके हैं। जिनमें से 6743 रोगी स्वस्थ्य हो चुके हैं, जबकि 129 रोगियों की कोरोना से मौत हो चुकी है। वहीं 1571 रोगियों का कोविड अस्पतालों ओर होम आइसोलेशन में उपचार चल रहा है।

---

2320 लोगों ने लगवाए टीके-

लोगों को कोरोना से बचाने के लिए वेक्सीनेशन चल रहा है। शुक्रवार को जिलेभर के 43 केंद्रों पर लोगों को टीके लगाए गए। सीएमओ डा. आरके टन्डन ने बताया कि 43 केंद्रों पर 4300 लोगों को टीके लगाने का लक्ष्य रखा गया था, जिनमें से 2320 लोगों ने टीके लगवाए। उन्होंने बताया कि बागपत में 490, बडौत में 500, बिनोली में 450, छपरौली में 280, खेकड़ा में 320 ओर पिलाना में 280 लोगों को वैक्सीन लगाई गई। टीके लगने के बाद सभी लाभार्थी स्वस्थ्य रहे। किसी की भी तबियत खराब नहीं हुई। डीएम राजकमल यादव के निर्देश पर सीएमओ डा.आरके टंडन, डिप्टी सीएमओ डा. यशवीर सिंह ने टीकाकरण केंद्रों का निरीक्षण किया और स्वास्थ्यकर्मियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें