व्यंजन प्रति. की विजेता हुई सम्मानित
Bagpat News - कस्बे के जैन गर्ल्स डिग्री कालेज की राष्ट्रीय सेवा योजना के शिविर में शनिवार को व्यंजन प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। विजेता ग्रुप सम्मानित हुए। दूसरे...
कस्बे के जैन गर्ल्स डिग्री कालेज की राष्ट्रीय सेवा योजना के शिविर में शनिवार को व्यंजन प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। विजेता ग्रुप सम्मानित हुए। दूसरे सत्र में योग भगाए रोग विषय पर गोष्ठी हुई।
कस्बे में जैन गर्ल्स डिग्री कालेज की राष्ट्रीय सेवा योजना की प्रथम ईकाई का शिविर विद्याभवन स्कूल और द्वितीय ईकाई का शिविर अर्वाचीन इंटर कालेज में चल रहा है। शनिवार को स्वयं सेविकाओं ने सर्वप्रथम शिविर स्थल पर सफाई अभियान चलाया। शिविर के प्रथम सत्र में कार्यक्रम अधिकारी ने स्वयं सेविकाओंने व्यंजन प्रतियोगिता में भाग लिया। सभी छात्राएं अपने अपने घर से विभिन्न प्रकार के व्यंजन लेकर आई। इसमें स्वादिष्ट व्यंजन बनाने वाले ग्रुप को सम्मानित किया गया।
दूसरे सत्र योग अध्यापक नीरज नेयोगासन सिखाए गए। योग का जीवन में महत्व को विस्तृत रूप से बताया। गोष्ठी मेंवक्ताओं ने योग भगाए रोग विषय पर विस्तार से जानकारी दी। नीतू, साक्षी, निशा धामा, मानसी, कीर्ति, काजल, ज्योति ने अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम मेंप्रबंध समिति अध्यक्ष नरेश जैन, सचिव राहुल जैन, अंकुश जैन, प्राचार्य आरके जैन, कार्यक्रम अधिकारी, सुमन, निखलेश, रुचि यादव, मधु, विनीता, मोनिका आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।