Hindi NewsUttar-pradesh NewsBagpat NewsRation Card Holders Must Verify Identity by March to Continue Receiving Benefits

ई-पॉज मशीन पर अंगूठा न लगाया तो बंद होगा राशन

Bagpat News - जो राशन कार्ड धारक ई-पॉज मशीन पर अपना अंगूठा नहीं लगाते हैं, वे मार्च के अंत तक सावधान हो जाएं। यदि उन्होंने अपना अंगूठा नहीं लगाया तो उन्हें राशन मिलना बंद हो सकता है। बागपत में यूनिट का सत्यापन चल...

Newswrap हिन्दुस्तान, बागपतMon, 24 Feb 2025 12:17 AM
share Share
Follow Us on
ई-पॉज मशीन पर अंगूठा न लगाया तो बंद होगा राशन

जो लोग राशन ले रहे है और उन्होंने अभी तक ई-पॉज मशीन पर अपना अंगूठा नहीं लगाया है, तो वे सावधान हो जाएं। यदि मार्च माह के अंत तक आपने मशीन पर अपना अंगूठा नहीं लगाया, तो आपको सरकार की ओर से राशन मिलना बंद हो सकता है। प्रदेश सरकार के आदेश पर बागपत जनपद में सभी राशनकार्ड में दर्ज यूनिट के सत्यापन का काम चल रहा है। इसके पीछे सरकार का मकसद फर्जी यूनिट पर बट रहे राशन को बंद करना है। बीते वर्ष शुरू हुए अभियान में अब तक करीब 75 प्रतिशत यूनिटधारकों ने अपने अंगूठे अपनी-अपनी राशन की दुकान पर जाकर ई-पॉज मशीन में लगा दिए हैं। बाकी बचे 25 प्रतिशत यूनिटधारक अभी तक अंगूठा लगाने नहीं पहुंचे हैं। इस संबंध में जिला पूर्ति अधिकारी अनूप तिवारी ने बताया कि पूर्व में कुछ कार्डधारकों ने यूनिट बढ़ाकर ज्यादा राशन लेने के चक्कर में फर्जीवाड़ा किया था। इसकी जानकारी मिलते ही सरकार ने नए सिरे से सभी यूनिटधारकों के सत्यापन को अभियान शुरू किया हुआ है। इसी क्रम में यह कवायद की जा रही है।

--------

मार्च माह तक चलाया जा रहा अभियान

जिला पूर्ति अधिकारी अनूप तिवारी का कहना है कि मार्च माह तक अभियान चलाया जा रहा है। अभी तक जिन यूनिटधारकों ने मशीन में अंगूठा नहीं लगाया है, वे जल्द से जल्द इस काम को पूरा कर लें। मार्च माह के बाद केवल उन्हीं यूनिटधारकों को राशन मिलेगा जिन्होंने अंगूठा लगाकर अपना सत्यापन करा लिया है।

---------

आयकर देने वाले हो चुके हैं बाहर

बीते वर्ष सरकार ने आयकर देने वाले राशनकार्ड धारकों को बाहर करने की प्रक्रिया शुरू की थी। आयकर विभाग ने बागपत जनपद में सात हजार आयकर देने वालों की सूची जिला पूर्ति कार्यालय को सौंपी थी, जो राशन ले रहे थे। विभाग ने इन सभी आयकर दाताओं के राशन कार्ड निरस्त कर दिए है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें