भाकियू शिक्षक प्रकोष्ठ का हुआ गठन, हरेंद्र बने अध्यक्ष
Bagpat News - बड़ौत, संवाददाता।भाकियू शिक्षक प्रकोष्ठ का हुआ गठन, हरेंद्र बने अध्यक्षभाकियू शिक्षक प्रकोष्ठ का हुआ गठन, हरेंद्र बने अध्यक्षभाकियू शिक्षक प्रकोष्ठ
भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा कि शिक्षकों का कार्य समाज को नई दिशा देना है, वह राष्ट्र निर्माता है इसलिए उन्हें चाहिए कि वे अपनी जिम्मेदारी को बखूबी समझ कर कार्य करें।
दरअसल, वे शनिवार को बड़ौत के मंगलम विवाह मंडप में भाकियू (शिक्षक प्रकोष्ठ) गठन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुँचे थे। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर किया गया। प्रकोष्ठ में अध्यक्ष पद पर हरेंद्र तोमर व महामंत्री पद पर लोकेश कुमार शर्मा को मनोनीत किया गया। राकेश टिकैत ने नवगठित कमेटी के सभी पदाधिकारियों को शॉल ओढ़ाकर व प्रतीक चिन्ह देकर उन्हें सम्मानित किया। इस अवसर पर राकेश टिकट ने कहा कि शिक्षकों का कार्य समाज को नई दिशा देना है, वह राष्ट्र निर्माता है इसलिए उन्हें चाहिए कि वे अपनी जिम्मेदारी को बखूबी समझ कर कार्य करें। जो शिक्षक अपने स्कूल को सुंदर और बेहतर बनाने का काम करेगा, प्रकोष्ठ में अध्यक्ष उसे ही बनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि शिक्षक बच्चों को पर्यावरण संरक्षण के लिए प्रेरित करें और इसी दिशा में कार्य करें। यदि पर्यावरण संरक्षण पर हमने 25 साल दे दिए तो वह हमारे आने वाले 200 साल को संवारने का काम करेंगे। उन्होंने कहा कि प्रदेश का मुख्यमंत्री उच्च पद पर रहकर अगर बटोगे तो कटोगे जैसे बयान देगें तो विदेश में देश की छवि धूमिल होगी। यदि सरकार ने अपनी पॉलिसी नहीं बदली तो देश में और भी संभल बनेंगे।
राकेश टिकैत ने कहा कि हम किसी सरकार या पार्टी के खिलाफ नहीं है उनका संगठन पूंजीवाद के खिलाफ है। संगठन राइट टू हेल्थ और राइट टू एजुकेशन पर कार्य कर रहा है। इस दौरान कार्यक्रम में राजेंद्र प्रधान, उपेंद्र तोमर , हरेंद्र डांगी ,गौरव बडौत, कर्मवीर सिंह, संजीव तोमर, यामीन आजाद, विकास तोमर आदि मौजूद रहे।
--------------
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।