Hindi NewsUttar-pradesh NewsBagpat NewsRakesh Tikait Demands Government Action on Education Health and Farmers Rights

किसान अपने चलते नलकूप में नहा ले अच्छा महूर्त है: राकेश टिकैत

Bagpat News - भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने दोघट में प्रेसवार्ता में कहा कि सरकार को राइट टू एजुकेशन और राइट टू हेल्थ पर काम करना चाहिए। उन्होंने बजट में किसानों, मजदूरों और जवानों के लिए कुछ लाभ नहीं...

Newswrap हिन्दुस्तान, बागपतMon, 24 Feb 2025 12:12 AM
share Share
Follow Us on
किसान अपने चलते नलकूप में नहा ले अच्छा महूर्त है: राकेश टिकैत

दोघट कस्बे में पहुंचे भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने प्रेसवार्ता में कहा कि राइट टू एजुकेशन, राइट टू हेल्थ पर सरकार काम करे। कुंभ में सभी को नहाकर फोटो डालना चाहिए नहीं तो सरकार इन्हें हिंदू नहीं मानेगी। उन्होंने कहा कि सभी किसान अपनी नलकूप के चलते पानी में 26 फरवरी तक नहा ले अच्छा महूर्त है। राकेश टिकैत ने बजट पर बोलते हुए कहा कि किसान, मजदूर, जवान को बजट से कोई लाभ नहीं है। बिजली पानी खाद्य के भाव कम और फसलों के वाजिद दाम मिले तो राहत हो। पुलिस कांस्टेबल की सेलरी टीचर के बराबर करने की भी उन्होंने मांग उठाई। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सरकार ने गरीब बहनों का सस्ता सिलेंडर का सपना भी पूरा नहीं किया है। जबकि सरकार ने सस्ता सिलेंडर देने का वादा किया था। धार्मिक स्थलों से लाउडस्पीकर उतरवाने पर कहा कि लाउडस्पीकर उतरवाकर सरकार रार बढ़ाना चाहती है। इस मौके पर पूर्व प्रधान धर्मेंद्र राठी, मनोज पंवार, रामकुमार, धीर सिंह, लोकेंद्र आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें