Hindi NewsUttar-pradesh NewsBagpat NewsRajnath Singh Expresses Condolences for Badraut Incident Calls for Financial Aid for Victims

निर्वाण महोत्सव हादसा: केंद्रीय रक्षामंत्री ने जताया बड़ौत हादसे पर दुख

Bagpat News - केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने बड़ौत के मान स्तंभ हादसे पर दुख जताया है। उन्होंने घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की और उत्तर प्रदेश सरकार से पीड़ितों को आर्थिक सहायता देने की मांग करने का...

Newswrap हिन्दुस्तान, बागपतMon, 3 Feb 2025 10:41 PM
share Share
Follow Us on
निर्वाण महोत्सव हादसा: केंद्रीय रक्षामंत्री ने जताया बड़ौत हादसे पर दुख

केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने बड़ौत के मान स्तंभ हादसे पर दुख जताया है। दिल्ली में आयोजित एक सभा में उन्होंने कहा कि जैन संत छोटे-छोटे कीड़ों को भी अपने पैरों के नीचे आने से बचाते है, ताकि उनकी मौत न हो। ऐसे जैन समाज के कार्यक्रम में हादसा होना बड़ा दुखद है। वे घायलों को जल्द होने की कामना करते है, साथ ही उन्होंने आश्वासन दिया कि जल्द ही वे उत्तर प्रदेश सरकार से वार्ता कर पीड़ितों को आर्थिक सहायता दिए जाने की मांग करेंगे। --------

पूर्व सांसद ने भी की आर्थिक सहायता दिए जाने की मांग

बागपत के पूर्व सांसद डा. सत्यपाल सिंह ने बड़ौत के मान स्तंभ हादसे पर दुख जताया है। उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र भेजते हुए हादसे की जांच कराने और पीड़ित परिवारों को आर्थिक सहायता दिए जाने की मांग की है। उनका कहना है कि गत 28 जनवरी को बड़ौत शहर में भगवान आदिनाथ के निर्वाण महोत्सव के दौरान मचान टूट गई थी। इस हादसे में आठ श्रद्धालुओं की मौत हो चुकी है, जबकि बड़ी संख्या में श्रद्धालु घायल हुए है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें