बागपत में खुलेगी सीएसडी कैंटीन, पूर्व सैनिकों को मिलेगा लाभ
Bagpat News - बागपत में पूर्व सैनिकों और उनके परिवारों के लिए राहत की खबर है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सीएसडी कैंटीन खोलने की मंजूरी दी है। सांसद डॉ. राजकुमार सांगवान द्वारा भेजे गए पत्र के अनुसार, यह कैंटीन...
जिले के पूर्व सैनिकों और उनके परिवारों के लिए बड़ी राहत की खबर है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बागपत में सीएसडी (कैंटीन स्टोर्स डिपार्टमेंट) कैंटीन खोलने की मंजूरी प्रदान कर दी है। यह जानकारी सांसद डॉ. राजकुमार सांगवान द्वारा भेजे गए एक पत्र के संदर्भ में दी गई। बता दें कि जिला भूतपूर्व सैनिक समिति के महासचिव एडवोकेट गजेन्द्र सिंह ने 8 अगस्त 2024 को एक अभ्यावेदन भेजा था। मामले की जांच के बाद रक्षा मंत्रालय ने सीएसडी कैंटीन खोलने की आवश्यकता को स्वीकार किया। इस निर्णय से बागपत और आसपास के क्षेत्रों के पूर्व सैनिक और उनके आश्रितों को अब आवश्यक वस्तुएं और सेवाएं रियायती दरों पर उपलब्ध होंगी। इससे पूर्व सैनिकों को अन्य शहरों में जाने की परेशानी से मुक्ति मिलेगी। जारी पत्र में रक्षा मंत्री ने शुभकामनाएं देते हुए बताया कि यह कैंटीन पूर्व सैनिकों के जीवन स्तर को बेहतर बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।