बागपत : मामूली बारिश से ही बेपटरी हो रही शहर की बिजली आपूर्ति
बड़ौत शहर में मामूली बारिश से बिजली आपूर्ति ठप हो गई। लोगों को रातभर विद्युत संकट से जूझना पड़ा। द्वितीय वितरण खंड में फाल्ट ठीक करने में कर्मियों को परेशानी हुई। तीन सप्ताह में एक दर्जन से अधिक...
बड़ौत शहर में एक बार फिर से मामूली बारिश से शहर की विद्युत आपूर्ति बेपटरी हो गई। रातभर लोगों को विद्युत संकट से जूझना पड़ा। दरअसल, मंगलवार शाम हुई बारिश की वजह से पूरे शहर में बिजली आपूर्ति ठप पड़ी हो गई थी। विद्युत वितरण खंड प्रथम की आपूर्ति तो ठीक हो गई थी, लेकिन द्वितीय वितरण खंड में जगह-जगह आए फाल्ट को ठीक करने में कर्मियों के पसीने छूटे रहे। वहीं तीन सप्ताह के भीतर ही एक दर्जन से अधिक उच्च क्षमता के ट्रांसफार्मर फुंक चुके हैं। इससे शहर में बिजली संकट बना हुआ है। बिजरौल रोड, चरणसिंह विहार, रामबाग कालोनी, गांधी रोड, बिनोली रोड समेत अन्य स्थानों पर विद्युत कटौती से लोग बिलबिला उठे। पांच घंटे तक आपूर्ति ठप रही। स्थानीय लोगों का आरोप है कि बिजली अधिकारी फोन रिसीव तक नहीं करते। यदि कोई शिकायत करने केंद्र पर जाता है तो उसके साथ अभद्र व्यवहार किया जाता है। बिजली न होने से पेयजल संकट तक बढ़ जाता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।