Hindi NewsUttar-pradesh NewsBagpat NewsRailway Gatekeeper Struggles with Vehicle Traffic at Bizaroul Road Crossing

रेलवे फाटक बंद करने में जद्दोजहद, गेटमैन से भिड रहे लोग

Bagpat News - - समय से फाटक बंद न होने से पास में ही रोकनी पड़ रही ट्रेनेंरेलवे फाटक बंद करने में जद्दोजहद, गेटमैन से भिड रहे लोगरेलवे फाटक बंद करने में जद्दोजहद,

Newswrap हिन्दुस्तान, बागपतTue, 18 Feb 2025 01:40 AM
share Share
Follow Us on
रेलवे फाटक बंद करने में जद्दोजहद, गेटमैन से भिड रहे लोग

बिजरौल रोड रेलवे फाटक पर तैनात गेटमैन को रोजाना ट्रेन आने के समय फाटक गिराने में जूझना पड़ रहा है। वाहन चालकों द्वारा गाड़ियों को दौड़ाने के फेर में फाटक समय पर बन्द नहीं हो पाता जिस कारण ट्रेन को कुछ दूरी पर ही रोकने को मजबूर होना पड़ रहा है। इससे हर समय हादसे का भी अंदेशा बना रहता है।

दरअसल, रेलवे के सभी फाटक इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग से लैस होने के बाद से काफी कुछ बदल गया है। ट्रेन आने और जाने के बाद ज्यादा समय तक फाटक बन्द नहीं करना पड़ता। इसके उलट बिजरौल रोड रेलवे फाटक को समय से पहले बन्द और खोलने के लिए विवश होना पड़ता है। गेटमैन द्वारा फाटक गिराने के दौरान वाहन चालक जबरन पार करने की कोशिश में लग जाते है। इस फेर में वाहनों की लंबी कतार दोनों ओर से लगनी शुरू जो जाती हैं। बामुश्किल रेलवे फाटक को बन्द किया जाता है, लेकिन कई बार दुपहिया वाहन सवार दोनों फाटक के बीच में ही रह जाते हैं। इससे हादसे का भी डर बना रहता है। समय पर फाटक बंद न होने से ट्रेन को भी क्रॉसिंग के समीप ही रोकने को मजबूर होना पड़ता हैं। रविवार की देर शाम भी ऐसा ही हुआ। कई बाइक सवार दोनों फाटक के बीच ही फंस गए। गेटमैन के साथ वाहन चालकों की तीखी नोंकझोक तक हुई। गेटमैन का कहना था कि आये दिन ऐसा हो रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें