कुत्तें-बंदरों ने 115 लोगों को काटकर किया घायल
Bagpat News - जिले में आवारा कुत्ते और बंदरों के हमलों में तेजी आई है। लोग रोज़ाना अस्पतालों में एंटी रैबीज इंजेक्शन लगवाने पहुंच रहे हैं। सरकारी अस्पतालों में 100 से अधिक लोगों को इंजेक्शन दिए जा रहे हैं। हरियाणा...

जिलेभर में आवारा कुत्ते और बंदर खूंखार हो चले है। जिले का कोई भी स्थान ऐसा नहीं है, जहां बंदर और कुत्ते लोगों को काटकर घायल न कर रहे हो। आए दिन वे सैकड़ों लोगों को काटकर घायल कर रहे है। जिससे रोजाना एंटी रैबीज इंजेक्शन लगवाने वालों की अस्पतालों में भीड़ जुट रही है। इतना ही नहीं पड़ौसी राज्य हरियाणा के लोग भी जिला अस्पताल में एंटी रैबीज इंजेक्शन लगवाने के लिए पहुंच रहे है। आलम यह है कि जिलेभर के सरकारी अस्पतालों में रोजाना 100 से अधिक लोगों को रैबिज इंजेक्शन लगाए जा रहे है। बंदरों व आवारा कुत्तों की गांव की हर बस्ती से लेकर शहर के सभी मोहल्लों में भरमार बनी हुई है। आए दिन वे राह चलते लोगों पर हमला बोल रहे है। इस वजह से स्वास्थ्य विभाग को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। लोगों में बंदरों और कुत्तों की दहशत इतनी है कि पंजा लगने पर ही सीएचसी या जिला अस्पताल में इंजेक्शन लगवाने के लिए पहुंच जाते हैं। जिससे उनकी जिला अस्पताल के साथ ही सीएचसी पर भीड़ जुट रही है। कई बार तो इंजेक्शनों की कमी के चलते उन्हें बाजार से भी इंजेक्शन खरीदकर लगवाने पड़ रहे है। गत दिवस जिलेभर के 30 से अधिक लोग जिला अस्पताल में एंटी रैबीज का इंजेक्शन लगवाने के लिए पहुंचे। इनमें 17 लोगों को कुत्तों ने काटकर घायल किया हुआ था। वहीं, खेकड़ा, बागपत और बड़ौत सीएचसी के साथ ही प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर भी 85 से अधिक लोग रैबीज इंजेक्शन लगवाने के लिए पहुंचे। सीएमओ डा. तीरथ लाल ने कि बंदर और कुत्ते काटे के एंटी रैबीज इंजेक्शन सीएचसी और जिला अस्पताल में पर्याप्त मात्रा में है। उन पर रोजाना लोगों को टीके लगाए जा रहे है।
---------
पशु कटान स्थलों पर ज्यादा खतरनाक हुए कुत्ते
जिले में पशु कटान स्थल और मुर्दा मवेशी स्थल पर कुत्ते ज्यादा खतरनाक हो गए हैं। इसके आस-पास से गुजरने वाले लोगों पर वे हमला कर रहे हैं। कुत्तों के बराबर से गुजरते हुए भी लोग डरे रहते हैं। शिकायत करने के बाद भी संबंधित अधिकारी कार्रवाई नहीं कर रहे हैं।
---------
अलग से बनाया इंजेक्शन रूम
जिलेभर में प्रतिमाह दो से तीन हजार लोगों को एंटी रैबीज इंजेक्शन लगाए जा रहे हैं। 6 सीएचसी पर रोजाना 80 से 100 और जिला अस्पताल पर रोजाना करीब 25 से 30 लोगों को इंजेक्शन लगाए जा रहे है। कभी-कभी इनकी संख्या घट बढ़ जाती है। स्वास्थ्य विभाग की ओर इंजेक्शन के लिए अलग से रूम बनाया गया है।
--------
हरियाणा से भी पहुंच रहे इंजेक्शन लगवाने
सीएमओ डा. तीरथ लाल ने बताया कि पड़ौसी राज्य हरियाणा के भी काफी लोग एंटी रैबिज इंजेक्शन लगवाने के लिए जिला अस्पताल पहुंच रहे है। इनमें सोनीपत जिले के लोग शामिल है। रोजाना करीब 8 से 10 मरीज हरियाणा के इंजेक्शन लगवाने के लिए पहुंच रहे है। इस समय मरीजों की संख्या बढ़ी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।