Hindi NewsUttar-pradesh NewsBagpat NewsProtests Erupt Over Delayed Aadhaar Card Services in Tikri Post Office

आधार कार्ड नहीं बनने पर लोगों ने किया प्रदर्शन

Bagpat News - टीकरी कस्बे के डाकघर में कई महीनों से आधार कार्ड न बनाने के कारण लोगों ने प्रदर्शन किया। उन्होंने अधिकारियों से मांग की कि अगर एक सप्ताह में समस्या का समाधान नहीं हुआ, तो धरना देंगे। लोगों को दूसरे...

Newswrap हिन्दुस्तान, बागपतMon, 6 Jan 2025 09:32 PM
share Share
Follow Us on

टीकरी कस्बे में स्थित डाकघर पर कई माह से आधार कार्ड न बनाए जाने से नाराज लोगों ने हंगामा-प्रदर्शन किया। अधिकारियों से आधार कार्ड बनवाने की मांग की है। चेतावनी दी कि यदि एक सप्ताह में समस्या का समाधान नहीं हुआ, तो धरना शुरू कर देंगे। टीकरी के सभासदों व ग्रामीणों ने बताया कि कई माह से टीकरी उप डाकघर में आधार कार्ड नहीं बनाए जा रहे है और न ही आधार अपडेट का कार्य किया जा रहा है। जिसके कारण कस्बावासियों को दूसरे शहरों के डाकघरों में पहुंचकर ये सभी कार्य कराने पड़ रहे है। वहां भी भीड़ होने की वजह से धन और समय बर्बाद होता है। आधार अपडेट कराने के लिए कई कई दिन तक चक्कर काटने पड़ते है। जिससे टीकरी और आसपास के गांवों के लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। पहले भी कई बार डाकघर में ग्रामीणों द्वारा आधार सेवाएं शुरू कराने की मांग की जा चुकी है। सभासदों के साथ ग्रामीणों ने डाकघर पर प्रदर्शन करते हुए चेतावनी दी कि यदि एक सप्ताह के अंदर आधार सेवाएं शुरू न हुई, तो डाकघर के सामने धरना शुरू कर दिया जाएगा। प्रर्दशन करने वालों में प्रदीप कुमार, शिव कुमार राठी, प्रवेश राठी, मा. विनोद राठी, जोनी, गुरमीत, ऋतिक, अमित राठी, कौशल कश्यप आदि शामिल रहे। वहीं, इस संबंध में डाक अधीक्षक बड़ौत हरेंद्र सिंह ने बताया कि आधार कार्ड मशीन को शीघ्र ठीक कराकर आधार कार्ड सेवा सुचारू करा दी जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें