Hindi NewsUttar-pradesh NewsBagpat NewsProtests Erupt Against Municipal Waste Dumping in Baghpat City

खाली प्लाट में कूड़ा डालने पर लोगों ने किया प्रदर्शन

Bagpat News - - नगर पालिका के कर्मचारियों पर लगाया कूड़ा डालने का आरोपखाली प्लाट में कूड़ा डालने पर लोगों ने किया प्रदर्शनखाली प्लाट में कूड़ा डालने पर लोगों ने किया

Newswrap हिन्दुस्तान, बागपतTue, 18 Feb 2025 01:37 AM
share Share
Follow Us on
खाली प्लाट में कूड़ा डालने पर लोगों ने किया प्रदर्शन

शहर के चमरावल रोड पर एक खाली प्लाट में नगर पालिका के कर्मचारियों द्वारा कूड़ा-कचरा डाले जाने के विरोध में लोगों ने सोमवार को प्रदर्शन किया। प्लाट से जल्द ही गंदगी के ढेर न हटाए जाने पर आंदोलन का बिगुल बजा देने की चेतावनी दी।

बागपत शहर के चमरावल रोड पर एक खाली प्लाट में कूड़े के ढेर लगाए जाने से लोग आक्रोशित हो चले है। सोमवार को लोगों ने गंदगी के विरोध में प्रदर्शन किया। उनका कहना था कि नगर पालिका के कर्मचारी कालोनी के बाहर खाली पड़े प्लाट में कूड़ा-कचरा डालकर गंदगी फैला रहे है। जिसके चलते लोगों को परेशानी उठानी पड़ रही है। कूड़े के ढेर से उठ रही बदबूं के कारण सांस लेना दुभर बना हुआ है। लोग बीमार पड़ रहे है। आरोप है कि उन्होंने नगर पालिका के ईओ से भी कई बार शिकायत की, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। जिसके चलते लोगों में आक्रोश पनपा हुआ है। लोगों ने जल्द ही खाली प्लाट से गंदगी के ढेर न हटाए जाने पर आंदोलन का बिगुल बजा देने की चेतावनी दी। प्रदर्शन करने वालों में एडवोकेट अनुज ढाका, प्रमोद सिंह, विशाल तोमर, डा. सतीश, भूपेन्द्र सिंह, जगदीश सिंह, सुभाष सिंह, विकास कुमार आदि शामिल रहे।

--------

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें