वेतन नहीं मिलने से त्रस्त सफाई कर्मियों ने दी हड़ताल की चेतावनी
Bagpat News - बागपत, संवाददाता।वेतन नहीं मिलने से त्रस्त सफाई कर्मियों ने दी हड़ताल की चेतावनीवेतन नहीं मिलने से त्रस्त सफाई कर्मियों ने दी हड़ताल की चेतावनीवेतन

राष्ट्रीय वाल्मीकि क्रान्तिकारी मोर्चा के बैनर तले नगर के ठेका सफाई कर्मचारियों ने नगर पालिका बागपत और भूदैव वैचर्स कम्पनी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। ठेका कर्मचारियों का आरोप है कि पिछले छह महीनों से उन्हें न तो पूरा वेतन मिल रहा है और न ही श्रमिक सुविधाएं दी जा रही हैं। संगठन के नगर अध्यक्ष नवीन कुमार के नेतृत्व में अधिशासी अधिकारी को सौंपे गए मांग पत्र में कहा कि भूदैव वैचर्स कम्पनी द्वारा श्रमिकों को 412 रुपये प्रतिदिन की न्यूनतम मजदूरी तक नहीं दी जा रही है। बिना कारण 10 कर्मचारियों को कार्य से हटा दिया गया है और शेष को पिछले पांच महीनों से वेतन नहीं दिया गया।
कर्मचारियों ने यह भी मांग की है कि ईपीएफ कटौती का पूरा विवरण दिया जाए और उन्हें नियमित वेतन की सैलरी स्लिप उपलब्ध कराई जाए। उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि 72 घंटे में उनकी मांगें पूरी नहीं होती हैं, तो सभी सफाई कर्मचारी कार्य का बहिष्कार करेंगे। मोर्चा के जिला अध्यक्ष सतीश वाल्मीकि और प्रदेश प्रभारी सुखदेव वाल्मीकि ने चेतावनी दी है कि यदि अब भी उचित कार्रवाई नहीं हुई, तो आंदोलन तेज किया जाएगा और इसकी जिम्मेदारी पूरी तरह नगर पालिका परिषद की होगी। ----------
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।