जिले के 95,036 किसानों को मिली सम्मान निधि की किस्त
बागपत, संवाददाता।जिले के 95,036 किसानों को मिली सम्मान निधि की किस्तजिले के 95,036 किसानों को मिली सम्मान निधि की किस्तजिले के 95,036 किसानों को म
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 18वीं किस्त जनपद के 95,036 किसानों के बैंक खातों में ट्रांसफर कर दी गई है। इसके तहत किसानों के खातों में कुल 19 करोड़ 72 हजार रुपये जमा हुए हैं।
इसका लाइव प्रसारण बागपत के खेकड़ा स्थित कृषि विज्ञान केंद्र के सभागार में देखा गया। उप कृषि निदेशक दुर्विजय सिंह ने बताया कि शनिवार को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 18वीं किस्त जनपद के किसानों के खाते में ऑनलाइन ट्रांसफर कर दी गई है। इस किस्त से जनपद के 95,036 किसानों को लाभ मिला है, जिसके तहत अगस्त से नवंबर माह तक के 6,000 रुपये प्रति किसान उनके खातों में जमा किए गए हैं। इस बार कुल 19 करोड़ 72 हजार रुपये ट्रांसफर हुए हैं, जो पिछली 17वीं किस्त से 62.30 लाख रुपये अधिक है। उन्होंने बताया कि पिछली 17वीं किस्त में 91,921 किसानों को 18 करोड़ 38 लाख 42 हजार रुपये की राशि मिली थी। इस बार 3,115 किसानों को अतिरिक्त लाभ मिला है। कार्यक्रम में कृषि विज्ञान केंद्र के अध्यक्ष डॉ. लक्ष्मीकांत, उप कृषि निदेशक दुर्विजय सिंह, अनीता यादव, डॉ. अनंत कुमार, डॉ. विकास मलिक, इंजीनियर गौरव शर्मा, देव कुमार, और अन्य किसान मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।