Hindi NewsUttar-pradesh NewsBagpat NewsPolytechnic Admission Process Faces Challenges as Seats Remain Vacant Despite Awareness Campaign

पॉलीटेक्निक चलो अभियान भी पटरी से उतरा

Bagpat News - बड़ौत में पॉलिटेक्निक संस्थाओं में इस बार भी सीटें नहीं भर पाई हैं। 'पॉलीटेक्निक चलो अभियान' के बावजूद छात्रों में रुझान कम हो गया है। परिषद ने नोटिस जारी किए हैं और जागरूकता कैम्प लगाकर छात्रों को...

Newswrap हिन्दुस्तान, बागपतMon, 14 April 2025 12:58 AM
share Share
Follow Us on
पॉलीटेक्निक चलो अभियान भी पटरी से उतरा

बड़ौत। पॉलिटेक्निक संस्थाओं में लाख प्रयासों के बावजूद इस बार भी सीटें नहीं भर पाएगी। पॉलीटेक्निक चलो अभियान चलाए जाने का भी कोई लाभ नहीं मिल पाया है। इस मामले में संस्थान समेत परिषद भी चिंतित हैं। दरअसल, पॉलीटेक्निक की विभिन्न ब्रांच में सत्र 2025-26 के लिए दाखिले की प्रक्रिया इन दिनों जोरों पर है। यह प्रक्रिया हर बार अगस्त और फरवरी तक (सम व विषम सेमेस्टर) माह में पूरी कर ली जाती है, लेकिन सीटें खाली रहने के कारण एडमिशन प्रोसेस आगे बढ़ाई गईं। अब आलम यह है कि पॉलीटेक्निक संस्थानों में सीटें उम्मीद से कहीं अधिक संख्या में खाली रह जाती हैं। लगातार कम होते जा रहे रुझान के चलते प्राविधिक शिक्षा परिषद भी चिंतित हो गया।

परिषद के निदेशक ने संस्थानों को नोटिस जारी कर दिए थे। साथ ही 'पॉलीटेक्निक चलो अभियान' की शुरू करने के भी निर्देश दिए। इस अभियान के तहत सभी पॉलीटेक्निक संस्थान/कॉलेज द्वारा जागरूकता कैम्प लगाकर, सोशल मीडिया प्लेटफार्म के माध्यम से छात्रों को पॉलीटेक्निक के प्रति आकर्षित किया गया ताकि वे विभिन्न ब्रांच में दाखिला लें। फरवरी माह में शुरू हुए इस अभियान की सफलता कितनी परवान चढ़ी होगी, इस बात का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि यह अभियान 30 अप्रैल को खत्म होने जा रहा है और अभियान से प्रेरित होकर कोई दाखिले होते नहीं दिख रहे। यह भी याद दिला दें कि परिषद ने पॉलीटेक्निक में पंजीकरण के लिए 30 अप्रैल अंतिम तिथि निर्धारित की है। यह अभियान स्कूल, कॉलेज, तहसील, कलक्ट्रेट, विकास भवन में भी कैम्प लगा चलाया जा रहा है। इतना सब करने के बावजूद इस बार भी पॉलीटेक्निक संस्थानों में 40 फीसदी सीटें खाली रह सकती हैं। गत सत्र में भी 150 से ज्यादा सीटें विभिन्न ट्रेंड्स में खाली रह गई थी।

--------

कोट:

पॉलीटेक्निक चलो अभियान अभी जारी है और पंजीकरण की तिथि भी 30 अप्रैल तक हैं। उम्मीद है कि इस बार पहले से अधिक दाखिले हो पाएंगे। - रणंजय लाम्बा, प्रभारी प्रधानाचार्य, दिगम्बर जैन पॉलीटेक्निक।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें