Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बागपतPolice Rescue Abducted Baby Maya from Nangloi Arrest Couple from Bawli Village

बावली गांव से अपहृत बच्ची को पुलिस ने दिल्ली से किया बरामद

आरोपियों से पूछताछ करने में जुटी पुलिसबावली गांव से अपहृत बच्ची को पुलिस ने दिल्ली से किया बरामदबावली गांव से अपहृत बच्ची को पुलिस ने दिल्ली से किया

Newswrap हिन्दुस्तान, बागपतFri, 4 Oct 2024 11:11 PM
share Share

कोतवाली पुलिस ने बावली गांव से अपहृत सात माह की बच्ची मायसा को नांगलोई दिल्ली से बरामद कर लिया है। पुलिस ने बावली गांव से दंपति को भी गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल पुलिस दंपति से पूछताछ कर रही है। शनिवार को एसपी पूरी घटनाक्रम का खुलासा करेगें। गुरुवार को बावली गांव के इसरार की दस साल की बेटी मायरा अपनी सात महीने की बहन मायसा को गोद में लेकर गली में मस्जिद के पास घूम रही थी। तभी बुर्के में एक महिला मायरा के पास आई और सात माह की बच्ची मायसा को उसकी गोद से छीनकर भाग गई थी। सूचना पर सीओ विजय चौधरी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे में देखा तो बुर्का पहने महिला बच्ची को छीनकर भागते हुए नजर आई। बच्ची की देर रात तक तलाश की गई, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लगा। फिलहाल पुलिस ने शुक्रवार की शाम अपहृत बच्ची मायसा को नांगलोई दिल्ली से बरामद कर लिया है। अपहरण के इस मामले में पुलिस ने बावली गांव के ही एक व्यक्ति सुरेश, उसकी पत्नी व एक अन्य को गिरफ्तार किया है। पुलिस अभी आरोपियों से पूछताछ करने में जुटी है। बताया गया कि शनिवार को एसपी अर्पित विजयविर्गीय पूरी घटना का खुलासा करेगें।

कोट-

नांगलोई से बच्ची मायसा सकुशल बरामद की गई है। बावली गांव के ही एक व्यक्ति व एक महिला को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है। शनिवार को एसपी पूरी घटना का विधिवत रूप से खुलासा करेगे।

- विजय चौधरी, सीओ बड़ौत।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें