Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बागपतPolice Rescue 37 Animals from Overloaded Vehicles in Doaghat Arrests Made

पुलिस ने तीन पशु तस्करों को गिरफ्तार किया

दोघट थाना पुलिस ने सरौरा पुलिस चौकी पर दो पिकअप और एक कैंटर से 37 पशुओं को मुक्त कराया। गाड़ियों में क्षमता से अधिक भैंस और कटड़े भरे हुए थे। पशु क्रूरता के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है।...

Newswrap हिन्दुस्तान, बागपतWed, 6 Nov 2024 07:34 PM
share Share

दोघट थाना पुलिस ने सरौरा पुलिस चौकी पर मंगलवार देर शाम बुढ़ाना की तरफ से मेरठ की तरफ जा रही दो पिकअप व एक कैंटर गाड़ी को रोक कर उसमें भरे 37 पशु मुक्त कराए। प्रभारी निरीक्षक दोघट बच्चू सिंह ने बताया कि गाड़ियों में क्षमता से अधिक भैंस,कटड़े आदि भरे हुए थे। जिसमे पशुओं को मुक्त कराकर टटीरी गोशाला भेजा है जबकि पशुओं को ले जा रहे लोगों अलीम पुत्र मौहम्मद दीन निवासी बागपत, शाकिब पुत्र इस्लाम निवासी सरधना, जुल्फिकार पुत्र हफीजू निवासी दौराला को पशु क्रूरता की धाराओं में गिरफ्तार किया है। इसके अलावा मारपीट करने के आरोप में विपिन पुत्र विरेंद्र व सोनू पुत्र सुनील निवासी टीकरी का शांतिभंग की धाराओं में चालान किया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें