Hindi NewsUttar-pradesh NewsBagpat NewsPolice removed Shabana 39 s body from the grave

पुलिस ने कब्र से निकलवाई शबाना की लाश

Bagpat News - खानपुर गांव में शनिवार को पुलिस की मौजूदगी में कब्र से शबाना की लाश निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया...

Newswrap हिन्दुस्तान, बागपतSun, 5 July 2020 01:05 AM
share Share
Follow Us on

खानपुर गांव में शनिवार को पुलिस की मौजूदगी में कब्र से शबाना की लाश निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया। मायके पक्ष ने ससुरालियों पर दहेज के लिए शबाना की हत्या करने का आरोप लगाया है। बागपत के दंतनगर गांव निवासी जमील की बेटी शबाना का निकाह वर्ष 2005 में खानपुर निवासी गुलफाम पुत्र कल्लू से हुआ था।

सोमवार रात ससुराल में शबाना की संदिग्ध हालत में मौत हो गई थी। शुक्रवार को मायके पक्ष ने दहेज हत्या का आरोप लगाते हुए कब्र से शव निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए अधिकारियों से गुहार लगाई थी।

शनिवार को पुलिस की मौजूदगी में महिला का शव कब्र निकलवाकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। जानी पुलिस ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही कहा जा सकता है कि मौत कैसे हुई। उसकी के बाद कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान मायके पक्ष के लोग भी मौजूद रहे। बड़ी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ मौजूद रही।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें