Hindi NewsUttar-pradesh NewsBagpat NewsPolice Launch Manhunt for Fugitive Accused in Gang Rape Case in Singhavali Ahir

पुलिस ने न्यायालय में दर्ज कराए गैंगरेप पीड़िता के बयान

Bagpat News - सिंघावली अहीर क्षेत्र की एक महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म के मामले में पुलिस ने फरार आरोपी को पकड़ने के लिए कई स्थानों पर दबिश दी। महिला ने बताया कि उसके फूफा ने झाड़ फूंक कराने का झांसा देकर उसे बागपत...

Newswrap हिन्दुस्तान, बागपतThu, 9 Jan 2025 09:10 PM
share Share
Follow Us on

सिंघावली अहीर क्षेत्र के एक गांव की महिला के साथ झाड़ फूंक करने के बहाने सामूहिक दुष्कर्म करने वाले फरार आरोपी को दबोचने के लिए पुलिस ने कई स्थानों पर दबिश डाली, लेकिन वह हत्थे नहीं चढ़ सका। वहीं, पुलिस ने गुरुवार को गैंगरेप पीड़िता के न्यायालय में ब्यान दर्ज कराए। सिंघावली अहीर क्षेत्र की महिला ने बताया कि हत्या के मुकदमे में दिल्ली की जेल में बंद पति को छुड़ाने के लिए उसके फूफा ने झाड़ फूंक कराने का झांसा दिया गया। बागपत के एक गांव में लाकर गफ्फार निवासी मुजफ्फरनगर के कमरे पर मौलवी नसीम निवासी शिकारपुर जिला मुजफ्फरनगर ने अपने एक साथी के साथ उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी मौलवी नसीम, पीड़िता के फूफा महताब और गफ्फार को गिरफ्तार कर लिया था, जबकि चौथा आरोपी फरार चल रहा है। बुधवार की रात पुलिस ने उसे गिरफ्तार करने के लिए कई स्थानों पर दबिश डाली, लेकिन वह हत्थे नहीं चढ़ सका। वहीं, पुलिस ने गुरुवार को गैंगरेप पीड़िता के न्यायालय में बयान दर्ज कराए। कोतवाली प्रभारी डीके त्यागी ने बताया कि बयानों में पीड़िता ने आरोपियों द्वारा गैंगरेप किए जाने की बात कही है। अब उसी के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें