Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बागपतPolice Flag Day Celebrated Across District with Oath Ceremony

झंड़ा दिवस: ध्वजारोहण के बाद पुलिस कर्मियों ने ली शपथ

- एसपी ने पुलिस लाइन में किया ध्वजारोहणझंड़ा दिवस: ध्वजारोहण के बाद पुलिस कर्मियों ने ली शपथझंड़ा दिवस: ध्वजारोहण के बाद पुलिस कर्मियों ने ली शपथझंड़

Newswrap हिन्दुस्तान, बागपतSun, 24 Nov 2024 12:06 AM
share Share

जिलेभर में शनिवार को पुलिस झंडा दिवस मनाया गया। एसपी अर्पित विजयवर्गीय ने पुलिस लाइन में ध्वजारोहण किया। इस दौरान उन्होंने डीजीपी का संदेश पढ़कर पुलिसवालों को सुनाया। शपथ भी दिलाई गई। थानों पर भी पुलिस कर्मियों ने ध्वजारोहन के बाद कर्तव्य निष्ठा की शपथ ली। जिलेभर में शनिवार को पुलिस झंडा दिवस मनाया गया। सुबह के समय एसपी अर्पित विजयवर्गीय ने पुलिस लाइन में ध्वजारोहण किया। इसके बाद जिलेभर के थानों पर ध्वजारोहण किया गया। इस दौरान पुलिस कर्मियों ने एक-दूसरे को झंडा लगाया। झंडे को सलामी दी गई और कर्तव्य निष्ठा की शपथ ली गई। एसपी ऑफिस, बागपत कोतवाली और महिला थाने पर भी ध्वजारोहन के बाद पुलिस कर्मियों ने कर्तव्य निष्ठा की शपथ ली। एसपी अर्पित विजयवर्गीय ने कहा कि देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू ने देश में यूपी पुलिस को सर्वोच्च पुलिस बल व अच्छे कार्य करने पर झंड़ा भेंट किया था। तभी से झंड़ा दिवस मनाया जा रहा है। सभी पुलिसकर्मियों को झंड़े की महत्ता को ध्यान में रखकर कर्तव्यों का पालन करना चाहिए।

----------

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें