स्कार्पियो सवार लोगों ने कार सवार परिवार को पीटा, मुकदमा दर्ज
Bagpat News - बिनौली, संवाददाता।स्कार्पियो सवार लोगों ने कार सवार परिवार को पीटा, मुकदमा दर्जस्कार्पियो सवार लोगों ने कार सवार परिवार को पीटा, मुकदमा दर्जस्कार्
बरनावा गांव के पास स्कार्पियो में सवार लोगों द्वारा कार में सवार युवक व महिलाओं के साथ मारपीट व अभद्रता करने के मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर स्कार्पियो गाड़ी को कब्जे में ले लिया।
मेरठ के रसूलपुर रोहटा निवासी जितेंद्र अपनी पत्नी, मौसी और बच्चों को कार में लेकर फतेहपुर पुट्ठी गांव में आया था। आरोप हैं कि गुरुवार की शाम घर वापस लौटते वक्त बड़ौत-मेरठ मार्ग पर बरनावा के पास काले रंग की स्कार्पियो में सवार चार-पांच युवकों ने उनके साथ मारपीट और अभद्रता की। ग्रामीणों के आने पर युवक अपनी स्कार्पियो गाड़ी को वही छोड़कर उन्हें धमकी देकर फरार हो गये इस संबंध में जितेंद्र ने बिनौली थाने पर स्कार्पियो गाड़ी के नम्बर की जानकारी देते हुए तहरीर दी। इंस्पेक्टर बिनौली कुलदीप सिंह ने बताया कि प्राप्त तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर स्कार्पियो गाड़ी को सीज कर दिया गया हैं। मारपीट करने वाले युवकों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।