Police Encounter with Cattle Smugglers in Singhavali Ahir Area गोकशी करने जा रहे तस्करों से पुलिस की मुठभेड़, Bagpat Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBagpat NewsPolice Encounter with Cattle Smugglers in Singhavali Ahir Area

गोकशी करने जा रहे तस्करों से पुलिस की मुठभेड़

Bagpat News - सिंघावली अहीर थाना क्षेत्र में मंगलवार सुबह पुलिस की गो तस्करों के साथ मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ में एक गो तस्कर घायल हुआ और दूसरे को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने गो तस्करों के पास से गोकशी के उपकरण और एक...

Newswrap हिन्दुस्तान, बागपतWed, 14 May 2025 02:25 AM
share Share
Follow Us on
गोकशी करने जा रहे तस्करों से पुलिस की मुठभेड़

सिंघावली अहीर थाना क्षेत्र के डौला-गौसपुर मार्ग पर मंगलवार की सुबह गश्त कर रही पुलिस की गो तस्करों के साथ मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में एक गो तस्कर पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया, जबकि उसके साथी को पुलिस ने घेराबंदी कर दबोचा। पुलिस ने गो तस्करों के पास से गोकशी के समान के साथ एक गोवंश बरामद किया है। सीओ बागपत हरीश भदौरिया ने बताया कि सिंघावली अहीर थाना पुलिस मंगलवार सुबह करीब साढ़े चार बजे डौला-गौसपुर मार्ग पर गस्त कर रही थी। तभी पुलिस को सामने से होंडा सिटी कार आती दिखाई दी। पुलिस ने उसे रोका, तो उसमें सवार गो तस्करों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी।

गनीमत रही कि गोली पुलिस कर्मियों को नहीं लगी। इसके बाद जवाबी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने भी गोलियां चलाई। जिसमें गो तस्कर विक्की निवासी संभल घायल हो गया, जबकि उसके साथी जैद निवासी संभल को पुलिस ने घेराबंदी करते हुए गिरफ्तार कर लिया। घायल गो तस्कर को पुलिस ने पिलाना सीएचसी पर उपचार दिलवाया। सीओ ने बताया कि दोनों तस्कर वर्तमान में दिल्ली के जाफराबाद में रहते है। गो तस्करों से दो तमंचे, गोकशी करने के उपकरण, एक बेहोश गोवंश और होंडा सिटी कार बरामद हुई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।