Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बागपतPolice Deployment Fails to Prevent Theft in Gospur Village After Death Incident

गोसपुर में रात भर पुलिस का जमावडा, फिर भी बकरे ले गए चोर

अमीनगर सराय, संवाददाता। गोसपुर में रात भर पुलिस का जमावडा, फिर भी बकरे ले गए चोरगोसपुर में रात भर पुलिस का जमावडा, फिर भी बकरे ले गए चोरगोसपुर मे

Newswrap हिन्दुस्तान, बागपतSun, 29 Sep 2024 12:30 AM
share Share

गोसपुर गांव में शुक्रवार रात एक व्यक्ति की मौत पर कई थानो की पुलिस तैनात रही उसके बाद भी गांव के एक घेर से पशु सहित मोबाइल ले उड़े चोर। मौके पर गई पुलिस भी चोरो की तलाश करती रही। पीड़ित ने चोरो पर कार्रवाई कर पशु बरामदगी की मांग की।

गोसपुर गांव मे शुक्रवार रात धर्मपाल पुत्र रामचंद्र की उपचार के दौरान मौत हो गई थी, जिसमे परिजनों ने अनिल पक्ष पर मारपीट कर हत्या का आरोप लगाया। गांव में तनाव की स्थिति देखते हुए सिंघावली अहीर सहित अन्य कई थानों की पुलिस तैनात कर दी गई। सारी रात पुलिस के गांव में रहने के बावजूद जमशेद के घेर में चोरी हो गई। घेर में पांच बकरी एक बकरा, एक भैंस बंधी हुई थी। सुबह चार बजे जमशेद पशुओं को चारा डालने के लिए उठा तो सन्न रह गया। घेर से पांच बकरी, एक बकरा, तकिए के नीचे रखा मोबाइल चोरी कर लिया गया। जमशेद ने गांव में ही तैनात पुलिस को चोरी की जानकारी दी। जमशेद ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। थाना प्रभारी शिवदत्त का कहना है कि चोरो की तलाश की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें