कोरोना गाइडलाइन का पालन कराने को पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च
कोरोना संक्रमण के प्रभाव को रोकने व कोरोना गाइड लाइन का पालन कराने को पुलिस ने शनिवार को नगर में फ्लैग मार्च निकाला। बिना वजह सड़कों पर घूमने वाले...
बड़ौत। कोरोना संक्रमण के प्रभाव को रोकने व कोरोना गाइड लाइन का पालन कराने को पुलिस ने शनिवार को नगर में फ्लैग मार्च निकाला। बिना वजह सड़कों पर घूमने वाले लोगों को कार्रवाई की चेतावनी दी।
इंस्पेक्टर अजय शर्मा के नेतृत्व में शनिवार को पुलिस ने बड़ौत के बाजार में फ्लैग मार्च निकाला। फ्लैग मार्च नगर के दिल्ली बस स्टैंड से शुरू होकर कोताना रोड,फूंसवाली मस्जिद,नेहरू मूर्ति,भगवान महावीर मार्ग से होता हुआ नगर की विभिन्न रास्तो से गुजरा। इस दौरान बिना वजह सड़कों पर घूमने वाले लोगों को कार्रवाई की चेतावनी दी। कोरोना की गाइड लाइन का पालन करने को कहा। कहा कि कोरोना संक्रमण का खतरा अभी कम नहीं हुआ है। लोग बिना वजह घरो से बाहर न निकले। जरुरी तो मास्क लगाकर ही घर से निकले और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।