पुलिस ने 50 किलो मीट के साथ दो को पकड़ा
Bagpat News - - अवैध कटान की सूचना पर पठानकोट मौहल्ले में पुलिस का छापा पुलिस ने पचास किलो मीट के साथ दो को पकड़ा पुलिस ने पचास किलो मीट के साथ दो को पकड़ा पुलिस...
नगर के पठानकोठ मौहल्ले में अवैध पशु कटान की सूचना पर गत देर रात्रि पुलिस ने एक दुकान पर छापेमारी कर दो लोगों को अवैध कटान करते हुए रंगे हाथ पकड़ा। पुलिस ने पचास किलो मीट बरामद किया। उनके खिलाफ पशु क्रुरता अधिनियम की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है।
नवरात्र में भी नगर के पठानकोठ मौहल्ले में अवैध कटान रूकने का नाम नहीं ले रहा है। पुलिस की सख्ती के बावजूद खुलेआम दुकानों पर मीट बेचा जा रहा है। गत देर रात्रि कोतवाल अजय शर्मा को पठानकोठ मौहल्ले में एक दुकान पर अवैध पशु कटान की सूचना मिली तो उन्होंने वहां पर छापेमारी की। इस दौरान दुकान पर अवैध पशु कटान होता मिला, पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया। जिनके नाम इकरार और आरिफ बताएं जा रहे है।
दोनों आरोपित पठानकोट मोहल्ले में एक दुकान पर भैंसे का कटान कर रहे थे। मीट बेचने का दुकान का लाइसेंस नहीं है। इस संबंध में कोतवाली प्रभारी अजय कुमार शर्मा से बातचीत की गयी तो उनका कहना था कि इकरार और आरिफ दुकान पर भैंस का कटान कर रहे थे। मौके से लगभग 50 किलो मीट बरामद हुआ है। दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जमानत दे दी गई है। दोनों को हिदायत दी गई है कि भविष्य में यदि नियम विरुद्ध पशुओं का कटान किया तो सख्त कार्रवाई होगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।