गोली मारने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

दोघट थाना पुलिस ने सरौरा गांव में मामूली सी कहासुनी को लेकर दो सप्ताह पूर्व तहेरे भाई ने चचेरे भाई को गोली मारकर घायल कर दिया था। पुलिस ने नामजद...

Newswrap हिन्दुस्तान, बागपतThu, 11 March 2021 03:33 AM
share Share

दोघट थाना पुलिस ने सरौरा गांव में मामूली सी कहासुनी को लेकर दो सप्ताह पूर्व तहेरे भाई ने चचेरे भाई को गोली मारकर घायल कर दिया था। पुलिस ने नामजद आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। इसके अलावा मांगरौली गांव में फसल काटने के विवाद को लेकर हुए खूनी संघर्ष के आरोपी को भी जेल भेजा है।

इंस्पेक्टर दोघट दिनेश कुमार चिकारा ने बताया कि सरौरा गांव में गत 24 फरवरी को अमित पुत्र राजेंद्र ने अपने ही चचेरे भाई मोनू पुत्र जितेंद्र को गोली मारकर घायल कर दिया था। जिसमे घायल के पिता राजेंद्र ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी। बाद में स्वजनों ने अमित को भी पीटकर घायल कर दिया था। अमित का मेरठ के अस्पताल में उपचार चल रहा था। पुलिस ने नामजद आरोपी अमित पुत्र राजेंद्र को जेल भेजा है। इसके अलावा पांच दिन पूर्व मांगरौली गांव में फसल काटने को लेकर एक ही परिवार के लोगो के बीच धारदार हथियार चल गये थे। जिसमें दोनों ही पक्षो के पांच लोग घायल हो गए थे। पुलिस ने हमले के एक नामजद आरोपी आजाद पुत्र शेरमौहम्मद को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। इसके अलावा न्यायालय की अवहेलना करने के आरोप में मांगरौली निवासी सुशील पुत्र गजेसिंह को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें