दिल्ली से अखंड ज्योति लेकर पहुंचे श्रद्धालु
ग्रामीण क्षेत्र में नवरात्र पर्व पर माता रानी की अखंड ज्योति लाने के लिए श्रद्धालुओं की पैदल यात्रा शुरू हुई। रटौल के युवा श्रद्धालु दिल्ली के कालका जी और झंडेवालान मंदिर से ज्योति लेकर शिव मंदिर...
ग्रामीण क्षेत्र में नवरात्र पर्व पर माता रानी की अखंड ज्योति लाने को पैदल यात्रा कावंड़ यात्रा का स्वरूप लेती जा रही है। गुरूवार को रटौल के युवा कांवड यात्रा की तरह बड़े डीजे व झांकियों के साथ श्रद्धालु जत्थे दिल्ली के कालका जी व झंडेवालान मंदिर से पैदल माता रानी की अखंड ज्योति लेकर रटौल कस्बे के शिव मंदिर पहुंचे। जहां ग्रामीणों ने उनका फूल-मालाओं से स्वागत किया। चैत्र नवरात्र में प्रथम दिन माता रानी की अखंड ज्योति की स्थापना के लिए श्रद्धालु दिल्ली झंडेवाला व कालका मंदिर पहुंचते हैं। जहां माता ज्वाला की अखंड ज्योति लगातार प्रज्जवलित रहती है। बागपत क्षेत्र के श्रद्धालु दिल्ली से जत्थों के रूप में उक्त ज्योति से अपनी ज्योति प्रज्जवलित करने के बाद पद यात्रा करते हुए अपने गंतव्य की ओर कूच करते हैं। इससे प्रथम नवरात्र को अपने घर, सामूहिक स्थल, देवी मंदिरों में स्थापित करते हैं। यह यात्रा नवरात्र से चार दिन पहले शुरू होती है। तीन दिन दूर दराज के और प्रथम नवरात्र की पूर्व संध्या तक अपने अपने क्षेत्र में आते हैं। अब यह यात्रा कांवड़ का स्वरूप लेती जा रही है। लगातार पैदल अखंड ज्योति लाने वाले श्रद्धालुओं की संख्या जहां बढ़ रही है। रटौल के युवाओं में विकास कश्यप, विपिन कुमार, मोनू उर्फ मोहन सैनी, दीपक पाल, आलोक गुप्ता, सोनू कुमार, प्रवीण शर्मा, राजा, रोहित आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।