Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बागपतPharmacy Student Accuses PHC Staff of Extortion for Document Verification

डॉक्यूमेंट वैरीफिकेशन के नाम पर मांगे 25 सौ रुपये

डी-फार्मा के छात्र विनीत शर्मा ने बड़ागांव पीएचसी के फार्मासिस्ट और वार्ड बॉय पर 2500 रुपये मांगने का आरोप लगाया है। छात्र का कहना है कि कर्मचारी उसके डॉक्युमेंट वैरीफिकेशन के कागजात दबाए हुए हैं।...

Newswrap हिन्दुस्तान, बागपतWed, 2 Oct 2024 11:58 PM
share Share

डी-फार्मा करने वाले छात्र ने बड़ागांव पीएचसी के फार्मासिस्ट और वार्ड बॉय पर डाक्यूमेंट वैरीफिकेशन करने के नाम पर 25 सौ रुपये मांगने का आरोप लगाया है। छात्र का आरोप है कि गत मार्च माह से दोनों कर्मचारी उसके डाक्युमेंट वैरीफिकेशन के कागजात दबाए बैठे है। पीड़ित छात्र ने उच्चाधिकारियों को शिकायत करते हुए कार्रवाई की मांग की है। बड़ागांव के रहने वाले विनीत शर्मा ने डी-फार्मा का कोर्स किया है। विनीत शर्मा ने बताया कि उसने बड़ागांव पीएचसी पर तीन माह की इंटर्नशीप की थी। उसने बोर्ड में अपने पंजीकरण हेतु आवेदन किया, तो बोर्ड द्वारा डाक्युमेंट वैरीफिकेशन के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बड़ागांव खेकड़ा पर भेजे गए। बड़ागांव स्वास्थ्य केंद्र पर तैनात फार्मासिस्ट और वार्ड बॉय द्वारा वैरीफिकेशन के नाम पर 25 सौ रुपये की मांग की गई। उसने पैसे देने से इंकार किया, तो दोनों कर्मचारियों ने उसके डॉक्युमेंट वैरीफाई नहीं कराए। गत मार्च माह से वे उसके कागजात दबाए बैठे है। वह कई बार दोनों कर्मचारियों से डॉक्युमेंट वैरीफिकेशन कराने के लिए मिला, लेकिन उन्होंने कोई भी कार्रवाई करने से इंकार कर दिया। जिसके चलते उसका पंजीकरण भी नहीं हो पा रहा है। पीड़ित छात्र ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से शिकायत करते हुए डॉक्युमेंट वैरीफिकेशन कराने और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। डिप्टी सीएमओ डा. यशवीर सिंह का कहना है कि मामला उनके संज्ञान में नहीं है। जांच कराकर कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें