लॉकडाउन में घरों से बाहर निकले लोग,पुलिस ने भांजी लाठी
लॉकडाउन के चौथे दिन लोग घर से बाहर निकलना लोगों को भारी पड़ गया। जिन्हें कोताना रोड व दिल्ली बस स्टैंड पर लोगों की भीड़ होने के कारण पुलिस को लाठी...
बड़ौत। लॉकडाउन के चौथे दिन लोग घर से बाहर निकलना लोगों को भारी पड़ गया। जिन्हें कोताना रोड व दिल्ली बस स्टैंड पर लोगों की भीड़ होने के कारण पुलिस को लाठी भांजकर लोगों को वहां से हटाना पड़ा। जिसके चलते ऐसे लोगों को वापस लौटना पड़ा।
बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए लॉकडाउन को छह मई सुबह सात बजे तक के लिए बढ़ा दिया गया है। मंगलवार को चौथे दिन लोग घरों से बाहर निकले। कोताना रोड व दिल्ली बस स्टैंड पर काफी संख्या में लोग पहुंच गए। कोविड के नियमों को तार-तार कर दिया। कुछ दुकानदार अपनी दुकान खोलकर लोगों को सामान दे रहे थे। इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया जा रहा था। अधिकांश लोग मास्क नहीं लगाए हुए थे। इस बात की जानकारी होने पर पुलिस वहां पर पहुंच गई। पुलिस ने लाठिया फटकार कर लोगों से वहां से हटाया। कई वाहनों को चालान काटे। दुकानदारों को दोबारा दुकान खोलने पर कार्रवाई की चेतावनी दी गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।