Hindi NewsUttar-pradesh NewsBagpat NewsPeaceful Conduct of Vidyagyan Entrance Exam in Baghpat and Baraut

दो केंद्रों पर 683 विद्यार्थियों ने दी विद्याज्ञान प्रवेश परीक्षा

Bagpat News - बेसिक शिक्षा विभाग ने रविवार को बागपत और बड़ौत में विद्याज्ञान प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया। 1013 पंजीकृत विद्यार्थियों में से 683 ने परीक्षा दी। अधिकारियों की कड़ी निगरानी में यह परीक्षा शांतिपूर्ण...

Newswrap हिन्दुस्तान, बागपतSun, 1 Dec 2024 10:29 PM
share Share
Follow Us on
दो केंद्रों पर 683 विद्यार्थियों ने दी विद्याज्ञान प्रवेश परीक्षा

बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से रविवार को जिले के दो केंद्रों पर विद्याज्ञान प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया गया। अधिकारियों की कड़ी निगरानी में परीक्षा शांतिपूर्ण संपन्न हुई है। पंजीकृत 1013 विद्यार्थियों में से 683 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए, जबकि 330 विद्यार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी। शिक्षकों के सहयोग से केंद्रों पर विद्यार्थियों के लाने की व्यवस्था की गई। विद्याज्ञान प्रवेश परीक्षा के लिए बागपत और बड़ौत में दो परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। जिन पर रविवार की सुबह अधिकारी और कर्मचारी पहुंचे गए थे। उन्होंने समय से पहले ही सभी व्यवस्थाओं को दुरुस्त कराया। विद्याज्ञान परीक्षा के जिला समन्वयक धर्मेन्द्र यादव ने बताया कि प्रथम पाली की परीक्षा सुबह 10.30 बजे शुरू हुई। बागपत के श्री यमुना इंटर कालेज में 290 विद्यार्थी पंजीकृत थे, जिनमें 215 उपस्थित रहे और द्वितीय पाली में 220 पंजीकृत विद्यार्थियों में से 147 उपस्थित रहे। द्वितीय पाली में 2.30 बजे परीक्षा शुरू हुई थी, जिसमें 269 में 171 उपस्थित रहे। बड़ौत में 234 में 150 उपस्थित रहे। दोनो केंद्रों पर सभी खंड शिक्षा अधिकारियों की निगरानी में परीक्षा संपन्न हुई है। बीएसए गीता चौधरी ने बताया कि परीक्षा की पहले तैयारियां पूरी कर ली थी। कड़ी निगरानी में प्रवेश परीक्षा को कराया गया है। विद्यार्थियों को किसी तरह की परेशानी न हो इसके लिए पहले सभी प्रधानाध्यापकों को आदेशित कर दिया

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें