Hindi NewsUttar-pradesh NewsBagpat NewsPassenger Train Stalled Due to Engine Failure Causes Delays on Delhi-Shamli Route

यात्री ट्रेन की पावर फेल होने से दिल्ली-शामली रेल मार्ग घंटो रहा अवरुद्ध

Bagpat News - बुधवार तड़के, शामली से दिल्ली जा रही यात्री ट्रेन फखरपुर हाल्ट पर इंजन में खामी के कारण खड़ी हो गई। चार घंटे बाद नया इंजन आया और ट्रेन को ले गया, जिससे अन्य ट्रेनों में भी देरी हुई। यात्रियों को सर्दी...

Newswrap हिन्दुस्तान, बागपतWed, 15 Jan 2025 11:59 PM
share Share
Follow Us on

बुधवार तडके शामली से दिल्ली जा रही यात्री ट्रेन फखरपुर हाल्ट पर इंजन में खामी के चलते खडी हो गई। करीब चार घंटे बाद नया इंजन आकर ट्रेन को ले गया। इस दौरान सिंगल लाइन होने के कारण पूरे रेल मार्ग की आधा दर्जन ट्रेन प्रभावित रही। यात्री स्टेशनों पर परेशान रहे। शामली से दिल्ली जा रही यात्री ट्रेन 01620 सुबह करीब चार बजे खेकड़ा रेलवे स्टेशन पर पहुंची। यहां से यात्रियों के सवार होने पर उसे गंतव्य के लिए रवाना कर दिया। फखरपुर रेलवे हाल्ट पर पहुंचते ही उसके इंजन में खामी बन गई। जिससे ट्रेन वहीं पर खड़ी हो गई। ट्रेन के लोको पायलटो ने इंजन की खामी को दुरुस्त करने का प्रयास किया, लेकिन खामी दूर नहीं हो सकी। करीब चार घंटे बाद दिल्ली से दूसरा इंजन आया। वह उसे खींचकर दिल्ली ले गया। इस दौरान ट्रेन में सवार यात्री सर्दी में ठिठुरते रहे। रेलवे प्रशासन को भी मजबूरन दिल्ली से चलकर शामली जाने वाली यात्री ट्रेन को लोनी रेलवे स्टेशन पर और शामली से दिल्ली जाने वाली यात्री ट्रेन को खेकड़ा, अग्रवाल मंडी टटीरी और बडौत रेलवे स्टेशन पर रोके रखना पड़ा। दोपहर तक मार्ग प्रभावित बना रहा। इस दौरान सभी यात्री ट्रेने घंटों की देरी से चली। जिससे यात्रियों को परेशानी उठानी पड़ी। दोपहर बाद जाकर मार्ग पर ट्रेनों का संचालन सुचारू हो पाया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें