पार्टी हुई न सेलिब्रेशन, फोन और वाट्सएपप पर चला बधाइयों का दौर
Bagpat News - - कोरोना ने मेघावियो की खुशियों पर लगाया ग्रहणपार्टी हुई न सेलिब्रेशन, फोन और वाट्सएपप पर चला बधाइयों का दौरपार्टी हुई न सेलिब्रेशन, फोन और वाट्सएपप पर चला बधाइयों का दौरपार्टी हुई न सेलिब्रेशन, फोन...
कोरोना महामारी ने इस बार हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले मेघावियो की खुशियों पर ग्रहण लगा दिया। कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के चलते पास होने वाले छात्र-छात्राओं ने एक-दूसरे को फोन पर बधाई दी। उनके पार्टी देने और धूम-धड़ाका करने के सपने कोरोना की वजह से चकनाचूर हो गए।समूचा देश इस समय कोरोना महामारी से जूझ रहा है। बागपत भी इससे अछूता नहीं है। जिलेभर में अब तक 241 कोरोना संक्रमित रोगी मिल चुके है, जबकि 4 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है।
शनिवार को कोरोना महामारी के बीच यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट का परीक्षा परिणाम घोषित हुआ। जिसमें जिलेभर के हजारों छात्र-छात्राएं उत्तीर्ण हुए, लेकिन कोरोना वायरस की वजह से इस बार वे न तो अपनी खुशी का इजहार कर सके और न ही यार-दोस्तों को पार्टी दे सके। चुपचाप घर पर ही परिजनों के साथ खुशी का इजहार किया। इस दौरान वे वाट्सएप और मैसेंजर के जरिए ही एक-दूसरे को पास होने की बधाई देते रहे।
छात्र शिवम शर्मा का कहना है कि कोरोना वायरस की वजह से वे इस बार न तो ठीक से सेलिब्रेशन कर सके और न ही दोस्तों को पार्टी दे सके। कोरोना ने उनके सभी अरमानों पर पानी फेर दिया। यमुना इंटर कॉलेज के छात्र गौरव का कहना है कि कोरोना महामारी ने उनके सभी सपने चकनाचूर कर दिए है। वे न तो पास होने का जश्न मना सके और न ही दोस्तों को पार्टी दे सके।
सांसद और विधायकों ने भी दी बधाई
जिस तरह से रिया जैन व अनुराग मलिक ने सफलता अर्जित कर पूरे प्रदेश में बागपत का नाम रोशन किया है, सराहनीय है। हमनें दोनों होनहार के माता-पिता से बातचीत कर शुभकामनाएं दी है। दोनों को ही आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया है। इससे दूसरे बच्चों को भी प्रेरणा मिलेगी। इन मेधावियों का जिले में सम्मान कर उनका उत्साहवद्र्धन भी किया जाएगा। -डा. सत्यपाल सिंह भाजपा सांसद बागपत।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।