Hindi NewsUttar-pradesh NewsBagpat NewsPanchayat elections 35 objections filed in DPRO office

पंचायत चुनाव: डीपीआरओ कार्यालय में दर्ज हुई 35 आपत्तियां

Bagpat News - आगामी पंचायत चुनाव के मददेनजर सोमवार को डीपीआरओ कार्यालय में आपत्तियां दर्ज कराने वालों का तांता लग गया। जहां पहले दिन 30 ग्राम पंचायत व पांच...

Newswrap हिन्दुस्तान, बागपतMon, 22 March 2021 10:20 PM
share Share
Follow Us on

आगामी पंचायत चुनाव के मददेनजर सोमवार को डीपीआरओ कार्यालय में आपत्तियां दर्ज कराने वालों का तांता लग गया। जहां पहले दिन 30 ग्राम पंचायत व पांच आपत्तियां बीडीसी पद पर दर्ज कराई गई। इसके अलावा 23 मार्च को अंतिम दिन भी आपत्तियां दर्ज कराई जाएगी। जिसके बाद प्रशासन आरक्षण पर अंतिम सूची जारी करेगा।

आगामी पंचायत चुनाव को लेकर प्रशासन तैयारियां करने में जुटा हुआ है। जिसके चलते गत दिनों हाईकोर्ट से आदेश जारी होने के बाद प्रशासन ने पंचायत चुनाव के विभिन्न पदों पर आरक्षण की अनंतिम सूची जारी की थी। साथ ही 23 मार्च तक आपत्तियां दर्ज कराने और फिर आपत्तियों का निस्तारण कर अंतिम आरक्षण सूची जारी करने के निर्देश दिए थे। जिसके चलते सोमवार को पहले दिन डीपीआरओ कार्यालय में जिलेभर से आपत्तियां दर्ज कराई गई। जिसमें डीपीआरओ कार्यालय में अलग-अलग ब्लाकों से पांच बीडीसी पदों पर आपत्ति दर्ज कराई गई और 30 ग्राम पंचायतों के आरक्षण पर आपत्तियां दर्ज कराई गई।

इन गांवों से दर्ज हुई आपत्तियां

पंचायत चुनाव में जारी आरक्षण पर आपत्ति दर्ज कराने वालों ने पाली गांव को अनु. जाति से हटाकर पिछड़ा वर्ग में, फजलपुर गांव को अनु.जाति से हटाकर पिछड़ा वर्ग, हरचंदपुर को अनु.जाति से हटाकर सामान्य, दौझा को पिछड़ा वर्ग से हटाकर अनु. जाति, पाली गांव की प्रधानी सीट को एससी से हटाकर सामान्य वर्ग में शामिल करने की मांग की गई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें