तालाब की सफाई को लेकर खैला में लोगों का प्रदर्शन
- गंदे पानी के गलियों में फैलने से बीमारियों का बढा है खतरातालाब की सफाई को लेकर खैला में लोगों का प्रदर्शनतालाब की सफाई को लेकर खैला में लोगों का प
खैला गांव का तालाब ओवरफलो होने के कारण पानी गलियों में फैलने ग्रामीणों को दुश्वारियों को सामना करना पड रहा है। शनिवार को ग्रामीणों ने प्रदर्शन कर तालाब की साफ सफाई कराने की मांग की। खैला गांव के तालाब की पिछले बीस वर्ष से सफाई नही हुई है। इससे पानी ओवरफलो होकर गांव की गलियों में फैल रहा है। गंदगी के कारण संक्रामक रोगों के बढने का खतरा पनप रहा है। परेशान ग्रामीणों ने शनिवार को गांव में प्रदर्शन किया। उन्होने प्रशासन से तालाब की खुदाई कराने, सिजरे के अनुसार तालाब के रकबे से अतिक्रमण हटवाने की मांग की। ताकि गांव का सारा पानी तालाब में समां सके। गलियों में गंदगी ना रहे। प्रदर्शन करने वालों में विनोद कुमार, फीरी, श्याम सिंह, नरेन्द्र, गजेन्द्र, जगवती, सुनीता, हरबीर आदि शामिल रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।