Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बागपतOverbridge Construction Halts Traffic and Causes Distress in Baraut City

आफत बन ओवर ब्रिज निर्माण, पैदल निकलना भी बंद

बिनौली रोड पर पिछले दो वर्षों से ओवरब्रिज का निर्माण चल रहा है, जिससे आवागमन पूरी तरह से ठप हो गया है। लोग 5-6 किलोमीटर की अतिरिक्त दूरी तय करने को मजबूर हैं। इस वजह से कई हादसे भी हुए हैं, और...

Newswrap हिन्दुस्तान, बागपतMon, 30 Sep 2024 10:00 PM
share Share

शहर के बिनौली रोड पर पिछले दो वर्षों से ओवरब्रिज निर्माण का कार्य चल रहा है। जिसके चलते लोगों का वाहनों से आवागमन बंद हो चुका है। लेकिन पिछले कई दिनों से कार्य बढ़ जाने से देहात व आसपास की कॉलोनी के लोगों का पैदल निकलना भी अब पूरी तरह से बंद हो गया है। शहर के बिनोली रोड बिजरोल रोड पर पिछले दो वर्षों से अधिक समय से ओवरब्रिज बनाए जाने का कार्य चल रहा है। बेहद धीमी गति से चल रहे निर्माण कार्य से नगर व ग्रामीण क्षेत्र के छात्रों व्यापारियों नौकरी पेशा लोगों को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है। शहर में प्रवेश करने के लिए लोगों को 5-6 किलोमीटर की अतिरिक्त दूरी तय करनी पड़ रही है। सबसे ज्यादा परेशानी का सबब बिनोली रोड ओवर ब्रिज बना हुआ है। पिछले कई माह से रेलवे फाटक बंद है जिसका मुख्य कारण ब्रिज के साथ-साथ बना रहे अंडरपास के कारण है। गहरे गड्ढे खुद जाने के कारण आवागमन बंद चल रहा है। लेकिन अब पूरे मार्ग पर सेटरिंग कर दी गई है जिसके कारण पैदल यात्रियों का मार्ग भी बंद हो गया है। इन सभी लोगों को बिजरोल रोड या फिर रेलवे लाइन पर कर रेलवे की कॉलोनी में से होकर आना पड़ रहा है। सूत्रों की माने तो कुछ दिनों बाद बिजरोल रोड रेलवे लाइन पर भी पुल का कार्य किया जाएगा। यदि ऐसा हुआ तो बड़ौत में प्रवेश के सभी मुख्य मार्ग बंद हो जाएंगे। एकमात्र मार्ग मंडी से होकर सराय रोड से आना ही मध्य बच जाएगा। लेकिन रेलवे अधिकारियों का कहना है कि जब तक बिनोली रोड पर अंडर पास का कार्य कंप्लीट नहीं हो जाता तब तक बिजरोल रोड स्थित रेलवे क्रॉसिंग पर कार्य को शुरू नहीं किया जाएगा।

-----

आए दिन हो रहे हैं हादसे

बड़ौत। ओवर ब्रिज निर्माण में हो रही ढिलाई से पैदल यात्रा तय करनी पड़ रही है। छात्रों, शिक्षकों को स्कूल पहुंचने, कर्मचारियों को ऑफिस जाने ग्रामीणों को आवश्यकता का सामान ले जाने में भारी परेशानी हो रही है। समय पर पहुंचने की जल्दी में लोग चोटिल ही नहीं बल्कि अपनी जान भी गवा रहे हैं। कुछ दिन पूर्व ही स्कूल पहुंचने की जल्दी में एक छात्र ट्रेन की चपेट में आकर अपनी जान गवा चुकी है। 2 दिन पहले ही रास्ता नहीं मिलने के कारण एक आवारा पशु ट्रेन की चपेट में आकर अपनी जान गवा चुका है।

------

ठप हो चुका है व्यापार

बड़ौत। ओवर ब्रिज निर्माण के कारण यातायात तो बंद हो ही चुका है। वही इस मार्ग पर सैकड़ो व्यापारी भी भुखमरी के कगार पर पहुंच चुके हैं। पिछले एक वर्ष से इस मार्ग पर आवागमन बंद है। निर्माण के कारण उड़ रही धूल मिट्टी व गंदगी व्यापारियों के समान को खराब कर रही है। जिसके चलते बिनोली रेलवे रोड के लगभग सैकड़ो व्यापारी बेरोजगार होकर परिवार पालने की चिंता से ग्रस्त हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें