Hindi NewsUttar-pradesh NewsBagpat NewsOutrage in Kashmir After Terror Attack Calls for Action Against Pakistan

बंद दो: आक्रोश: सड़कों पर उतरे लोग, पाकिस्तान और आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग

Bagpat News - - जिलेभर में पहलगाम की आतंकी घटना को लेकर जारी रहा विरोध प्रदर्शनों का दौरबंद दो: आक्रोश: सड़कों पर उतरे लोग, पाकिस्तान और आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई क

Newswrap हिन्दुस्तान, बागपतMon, 28 April 2025 12:27 AM
share Share
Follow Us on
बंद दो: आक्रोश: सड़कों पर उतरे लोग, पाकिस्तान और आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग

कश्मीर के पहलगाम में हुई आतंकी घटना के बाद लोगों में आक्रोश पनपा हुआ है। रविवार को जिलेभर में प्रदर्शनों की गूंज रही। हर कोई आतंकियों का सफाया किए जाने ओर पाकिस्तान को सबक सिखाए जाने की मांग करता नजर आया। बडौत में बंद के दौरान पहुंचे विजय हिन्दुस्तानी ने सडकों पर पाकिस्तान के झंडे चिपकाये जिन्हे पैरो से रौदते हुए चप्पलों से पीटा गया। इसके बाद उन झंडों से वाहन गुजरते रहे।

--------

व्यापारियों ने टटीरी और बागपत में किया प्रदर्शन

पहलगाम की आतंकी घटना को लेकर रविवार को बागपत शहर के व्यापारियों ने आक्रोश जताते हुए विरोध प्रदर्शन किया। शहर में जूलुस निकाला। पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए। केंद्र सरकार से पाकिस्तान के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। वहीं, अग्रवाल मंडी टटीरी में व्यापारियों ने पाकिस्तान का राष्ट्रध्वज लेकर जूलुस निकाला। राष्ट्र ध्वज पर चप्पल-जूते बरसाए। केंद्र सरकार से आतंकियों का सफाया किए जाने और पाकिस्तान को सबक सिखाए जाने की मांग की।

--------

व्यापारियों मृतक आत्माओं की शांति के लिए किया यज्ञ

बागपत शहर में रविवार की शाम व्यापारियों ने यज्ञ किया। जिसमें सैकड़ों व्यापारी शामिल हुए। उन्होंने मृतक आत्माओं को श्रद्धांजलि अर्पित की। यज्ञ में आहुतियां देते हुए प्रभु से मृत आत्माओं की शांति की प्रार्थना की। साथ ही केंद्र सरकार से आतंकियों का खात्मा किए जाने ओर उन्हें पनाह देने वाले पड़ौसी मुल्क के खिलाफ कड़ी कार्रवाई किए जाने की मांग की।

-------

ब्राह्मण समाज ने फूंका पाकिस्तान का पुतला

बागपत। राष्ट्रीय जागरूक ब्राह्मण महासंघ के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने रविवार को पहलगाम में हुए पर्यटकों के नरसंहार के विरोध में जूलुस निकाला। मेरठ रोड से शुरू हुए जूलुस में शामिल लोग पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगा रहे थे। हाथों में पाकिस्तान का पुतला लिए हुए थे। शहर के राष्ट्र वंदना चौक पर पहुंचने के बाद उन्होंने नारेबाजी करते हुए पुतले को आग के हवाले किया। पदाधिकारियों का कहना था कि आतंकियों की इस कायराना हरकर से पूरे देश में आक्रोश पनपा हुआ है। सरकार को कड़े कदम उठाते हुए आतंकियों का सफाया करना चाहिए, साथ ही उन्हें पनाह देने वाले पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान को भी सबक सिखाना चाहिए।

-------

शहर की सड़कों पर चिपकाए पाकिस्तान के झंडे

बड़ौत। पहलगाम में आतंकी घटना के विरोध में जहां एक ओर बागपत जिले में अभी लोगों ने सामूहिक रूप बाजार, प्रतिष्ठान, मेडिकल स्टोर, हॉस्पिटल, सब्जी मंडी बंद रख विरोध प्रदर्शन किया। वहीं दूसरी ओर विजय हिंदुस्तानी ने बड़ौत शहर की सड़कों पर पाकिस्तान के झंडे चिपकाए। दिल्ली बस स्टैंड से लेकर कोताना रोड, फूंस वाली मस्जिद, संजय मूर्ति, मुख्य बाजार की सड़कों पर पाकिस्तान के झंडे चिपकाए गए। लोगों ने चिपकाए गए झंडों पर जूते चप्पल बरसाए। इसके बाद नेहरू मूर्ति पर सभी लोगों ने पाकिस्तान के झंडे फाड़े और आग के हवाले भी किये। साथ ही पाकिस्तान विरोधी नारेबाजी करते हुए पाकिस्तान के खिलाफ सरकार से कड़ी कार्यवाही की मांग की। वहीं दूसरी ओर आईएमए के बैनर तले चिकित्सकों ने भी ओपीडी बन्द कर बागपत बन्द का समर्थन किया। पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए गांधी रोड पर विरोध प्रदर्शन किया गया। चिकित्सकों ने इस घटना में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि भी दी।

------

श्रमिकों ने काली पट्टी बांधकर कड़ा विरोध जताया

बड़ौत। कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले में मारे गए पर्यटकों की घटना से लोगों में दिनों दिन गुस्सा बढ़ता जा रहा है। रविवार को बड़ौत श्रमिक संगठन के अध्यक्ष प्रवीण वर्मा के नेतृत्व में नेहरू मूर्ति पर कड़ा विरोध जताया गया। इस दौरान संगठन के सदस्यों ने काली पट्टी बांधकर नारेबाजी की और भारत सरकार से आतंकवादियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई किए जाने की मांग की। श्रमिकों का कहना है कि आतंकवादियों ने धर्म पूछ कर पर्यटकों का नरसंहार किया है, इसके लिए देश उन्हें कभी माफ नहीं कर सकता। भारत सरकार से पाकिस्तान के विरुद्ध और कड़े कदम उठाए जाने की भी मांग की गई। श्रमिकों का कहना है कि आतंकी घटना भारतीयों की आस्था को कमजोर करने की कोशिश की गई है। इस दौरान जीते कुमार, गौरव वर्मा, रवि कुमार, अनुज तोमर, हमजा, आजम, जब्बार खान, सलीम मुल्तानी, सचिन मान आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें