Hindi NewsUttar-pradesh NewsBagpat NewsOutrage After Contractor Arrest in Laddu Nirvana Festival Incident

मान स्तंभ हादसा: मजदूर को ठेकेदार दर्शाकर जेल भेजने का आरोप

Bagpat News - - जेल भेजे गए युवक के परिजन एसपी से मिलेमान स्तंभ हादसा: मजदूर को ठेकेदार दर्शाकर जेल भेजने का आरोपमान स्तंभ हादसा: मजदूर को ठेकेदार दर्शाकर जेल भेज

Newswrap हिन्दुस्तान, बागपतTue, 18 Feb 2025 01:36 AM
share Share
Follow Us on
मान स्तंभ हादसा: मजदूर को ठेकेदार दर्शाकर जेल भेजने का आरोप

लड्डू निर्वाण महोत्सव के दौरान हुए मान स्तंभ हादसे के बाद पुलिस द्वारा जेल भेजे गए ठेकेदार के परिजन आक्रोशित हो चले है। सोमवार को वे एसपी से मिले और जैन समाज व पुलिस पर श्रमिक को ठेकेदार बताकर जेल भेजे जाने का आरोप लगाया। पीड़ित परिवार ने एसपी से मामले की निष्पक्ष जांच कराने की मांग की है।

जेल भेजे गए युवक वसीम की पत्नी शहजान ने एसपी को बताया कि उसका पति एक साधारण मजदूर है, जो रोज की मजदूरी से परिवार का पालन-पोषण करता है। उन्होंने आरोप लगाया कि जैन समाज के दो लोगों ने मान स्तंभ पर मचान बनाने का ठेका लिया था।उन्हें 8-10 मजदूरों की जरूरत थी, जिसके लिए वसीम नहर के पुल के पास से 6-7 मजदूरों को लेकर गया था। शहजान का कहना है कि उनका पति कभी ठेकेदार नहीं रहा है और असली ठेकेदार ने अपने बचाव के लिए साजिश के तहत वसीम को फंसा दिया। परिवार की स्थिति बेहद नाजुक है। शहजान ने बताया कि उनके कई बच्चे हैं और परिवार में कमाने वाला कोई नहीं बचा है। जिससे भूखे मरने की नौबत आ गई है। अनपढ़ होने के कारण उन्हें कानूनी प्रक्रिया की भी समझ नहीं है। उन्होंने एसपी से निष्पक्ष जांच और असली दोषियों को सजा दिलाने की मांग की है। एसपी अर्पित विजयवर्गीय ने उन्हें जांच का आश्वासन दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें