Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बागपतOnly emergency in government hospitals emphasis on infection prevention

सरकारी अस्पतालों में सिर्फ इमरजेंसी, संक्रमण की रोकथाम पर जोर

जिले में कोरोना वायरस के संक्रमण की दूसरी लहर तेजी से पैर पसार रही है, जिसके चलते जिले में पहले नाइटकफ्र्यू, साप्ताहिक लॉकडाउन के बाद लॉकडाउन लगा...

Newswrap हिन्दुस्तान, बागपतMon, 10 May 2021 10:41 PM
share Share

जिले में कोरोना वायरस के संक्रमण की दूसरी लहर तेजी से पैर पसार रही है, जिसके चलते जिले में पहले नाइटकफ्र्यू, साप्ताहिक लॉकडाउन के बाद लॉकडाउन लगा दिया गया है। जिसके चलते प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग का पूरा अमला कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम और राहत बचाव कार्यो में जुट गया है। जिसके चलते बागपत जिले के सभी सरकारी अस्पतालों में ओपीडी बंद है और सिर्फ इमरजेंसी सेवाएं दी जा रही है। इसके अलावा कोविड जांच के साथ कोविड वैक्सीनेशन का कार्य जोरों पर चल रहा है। सोमवार को हिन्दुस्तान टीम ने जिलेभर में लाइव पड़ताल की।

सीएचसी बागपत

10:00 बजे, सुबह

बागपत मुख्यालय की सीएचसी पर कोविड वैक्सीनेशन और जांच का कार्य जोरों पर चल रहा है। जहां दिन निकलते ही कोविड जांच कराने वाले संदिग्धों की लाइनें लग जाती है। जहां सोशल डिस्टेंस का पालन कराकर जांच चल रही है। इसके अलावा कोविड वैक्सीन लगवाने वालों की भी लाइन लगी रहती है। जहां 18 से 45 वर्ष की उम्र के लोग भी टीका लगवाने पहुंच रहे है, लेकिन टीकाकरण नहीं होने से वापस लौट रहे है। जहां सिर्फ इमरजेंसी में ही मरीजों को इलाज दिया जा रहा है।

सीएचसी बड़ौत

9:00 बजे, सुबह

बड़ौत नगर की सीएचसी में चिकित्सकों के कोरोना संक्रमित हो जाने के कारण ओपीडी सेवाएं बंद कर दी गई, जहां केवल इमरजेंसी सेवाएं चालू है। सीएचसी पर कोरोना जांच व टीकाकारण कार्य कोविड के नियमों के साथ किया जा रहा है। इसके अलावा सोमवार को भी सरकारी अस्पताल में ओपीडी बंद रही। जहां कोरोना की जांच व टीकाकरण कोविड के नियमों के अनुसार किया जा रहा था।

सीएचसी पिलाना

1:00बजे, दोपहर

पिलाना ब्लॉक के गांवों में इस समय बुखार ने अपने पैर पसार रखे है। जिसके चलते पिलाना सीएचसी पर मरीजो की भीड़ है। लेकिन इसके बावजूद भी पिलाना सीएचसी पर अधिकतर मरीजो को देखा जा रहा है और उन्हें दवाई दी जा रही है। जहां सोमवार को भी काफी मरीजों को दवाईयां वितरित की गई।

सीएचसी छपरौली

सीएचसी छपरौली में ओपीडी बंद होने से मरीजों की संख्या में काफी कमी है। जिससे सीएचसी में सन्नाटा पसरा नजर आया, सीएचसी में सोमवार को इमरजेंसी व कोरोना वैक्सीन का टीकाकरण किया गया। सीएचसी में मरीजों की संख्या न के बराबर रही। जहां डा. राजकमल ने बताया कि शासन आदेश अनुसार सीएचसी में ओपीडी बंद है। इमरजेंसी और लेबर रूम खुला है। जहां इक्का-दुक्का मरीज ही आते हैं। उन्होंने बताया कि सीएचसी पर सभी सुविधाओं के साथ स्वास्थ्यकर्मी, दवाई, कोरोना वैक्सीन, सेनेटाइजर, मास्क ,एंटीजन किट, आर टी पीसीआर किट आदि सभी उपलब्ध है।

पीएचसी खेकडा

11:00 बजे, सुबह

कस्बे की सीएचसी को कोविड अस्पताल में तब्दील किया जाने के बाद सभी स्वास्थ्य सेवाएं एक साल से बंद है। स्वास्थ्य सेवाओं का सारा जिम्मा कस्बे की पीएचसी पर है। सोमवार को पीएचसी पर मरीजों की भारी भीड़ रही। पीएचसी पर दवाओं की किल्लत भी बनी हुई। अधिकांश स्टाफ की डयूटी कोविड कार्य में लगी होने के कारण मरीजों को दिक्कतों को सामना करना पड रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें