ऑनलाइन गेम 'कौन बनेगा अगला प्रधान' ने कराया खूनी खेल
कोरोना महामारी के चलते लॉकडाउन में सभी लोग फिलहाल घरों के अंदर हैं।
कोरोना महामारी के चलते लॉकडाउन में सभी लोग फिलहाल घरों के अंदर हैं। ऐसे में कोई घर बैठे अपने कारोबार बढ़ाने में लगा है तो कई राजनीति करने में व्यस्त है। गांव-देहात में फिलहाल पंचायत चुनाव की राजनीति चरम पर है। कहीं पोस्टर वॉर तो कहीं शिकायतबाजी कर एक दूसरे को पटकनी देने की तैयारी चल रही है।
ऐसा ही एक मामला निवाड़ा गांव में सामने आया, जो खूनी खेल में तब्दील हो गया।जानकारी के अनुसार निवाड़ा गांव में एक व्यक्ति ने अपने घर बैठे मोबाइल/लैपटॉप पर 'कौन बनेगा अलगा प्रधान' ऑनलाइन गेम शुरू कर दिया। युवक ने मोबाइल पर ग्रुप बनाकर प्रधानपति सरवर और पूर्व प्रधान स्व. इस्लाम के बेटे भुट्ठो इस्लाम और इब्ने के पक्ष-विपक्ष में वोटिंग करानी शुरू कर दी।
वोटिंग में कभी सरवर को जीता हुआ जाता तो कभी पूर्व प्रधान के बेटों को। इस बात को लेकर दोनों पक्षों में चार दिन पूर्व विवाद हो गया था, जो शनिवार को खूनी खेल में तब्दील हो गया। परिणामस्वरूप पूर्व प्रधान के बेटों ने वर्तमान प्रधान के जेठ निसार को दिनदहाड़े गोलियों से भूनकर मार डाला।
खास बात यह है कि इस बात से बेखबर पुलिस अभी तक संबंधित व्यक्ति तक नहीं पहुंच पाई है, जिसने यह ऑनलाइन खेल शुरू किया था। कई ग्रामीणों ने नाम न छापने के शर्त पर ऑनलाइन गेम के चलते विवाद और खूनी संघर्ष की पुष्टि है। ग्रामीणों का कहना है निवाड़ा पुलिस को इस बात की जानकारी थी लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई।
निवाड़ा में ऑनलाइन गेम के जरिए 'कौन बनेगा अगला प्रधान' खेल की बात सामने आई है। ऑनलाइन खेल शुरू करने वाले व्यक्ति की तलाश जारी है, जल्द ही उसे गिरफ्तार कर कार्रवाई की जाएगी।
-प्रताप गोपेन्द्र यादव, एसपी बागपत।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।