Hindi NewsUttar-pradesh NewsBagpat NewsNHAI Seeks NOC for Interstate Welcome Gate on UP-Haryana Border

स्वागत द्वार निर्माण के लिए अनापत्ति प्रमाण पत्र की मांग

Bagpat News - स्वागत द्वार निर्माण के लिए अनापत्ति प्रमाण पत्र की मांगस्वागत द्वार निर्माण के लिए अनापत्ति प्रमाण पत्र की मांगस्वागत द्वार निर्माण के लिए अनापत्ति प

Newswrap हिन्दुस्तान, बागपतSun, 25 Aug 2024 12:33 AM
share Share
Follow Us on
स्वागत द्वार निर्माण के लिए अनापत्ति प्रमाण पत्र की मांग

भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण की परियोजना क्रियान्वयन इकाई बागपत ने उत्तर प्रदेश और हरियाणा राज्य की सीमा पर अंतर्राज्यीय स्वागत द्वार बनाने के लिए अनापत्ति प्रमाण पत्र मांगा है।

अधिशासी अभियंता प्रांतीय खंड लोक निर्माण विभाग बागपत को प्रेषित पत्र में उल्लेख किया गया है कि बागपत के ग्राम गौरीपुर से हरियाणा राज्य को जाने वाले मार्ग पर स्वागत द्वार निर्माण के लिए स्थल चयन और अनापत्ति की आवश्यकता है। इसके लिए 16 अगस्त 2024 को संयुक्त निरीक्षण की तिथि निर्धारित की गई थी। साथ ही, राष्ट्रीय राजमार्ग पर निर्माण कार्य के लिए केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय द्वारा जारी दिशानिर्देशों के तहत अनापत्ति के लिए ड्रॉइंग्स और अन्य विवरण प्रस्तुत करने का प्रावधान है। इस संबंध में संबंधित विभागों से अनुरोध किया गया है कि वे विकास प्रस्ताव और अन्य आवश्यक दस्तावेज जल्द से जल्द प्रस्तुत करें, ताकि अनापत्ति प्रमाण पत्र जारी किया जा सके।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें