Hindi NewsUttar-pradesh NewsBagpat NewsNHAI Restarts Trial for Badgaon Toll Amid Notifications and Vehicle Counting

टेंडर प्रक्रिया को बड़ागांव टोल पर ट्रायल फिर शुरू

Bagpat News - - पिछले दिनों नोटिफिकेशन जारी कर एनएचएआई ने टोल टेक्स की दर की थी निर्धारितटेंडर प्रक्रिया को बड़ागांव टोल पर ट्रायल फिर शुरूटेंडर प्रक्रिया को बड़ागा

Newswrap हिन्दुस्तान, बागपतTue, 18 Feb 2025 01:38 AM
share Share
Follow Us on
टेंडर प्रक्रिया को बड़ागांव टोल पर ट्रायल फिर शुरू

एनएचएआई द्वारा बड़ागांव टोल का नोटिफिकेशन जारी होने के बाद एक बार फिर बड़ागांव टोल का ट्रायल शुरू हो गया है। ट्रायल के दौरान वाहनों की गिनती से लेकर हादसों के अंदेशों तक का विशलेषण किया जाएगा। इसके बाद टोल के टेंडर की प्रक्रिया शुरू होगी। वहीं, एनएचएआई के अधिकारियों के आदेश पर टोल कर्मियों ने वाहनों की गिनती के साथ ही रॉंग साइड दौड़ने वाले वाहनों को रोकना शुरू कर दिया है।

बता दें कि वर्ष 2021-2022 में बड़ागांव टोल का निर्माण शुरू हुआ था। जिसके लिए एनएचएआई ने 66 करोड़ से अधिक की धनराशि स्वीकृत की थी। करीब छह माह पहले टोल का निर्माण कार्य पूरा हो चुका था, लेकिन नोटिफिकेशन जारी न होने के कारण उसे वाहनों के लिए नहीं खोला गया था। एनएचएआई ने टोल गेट बड़े-बड़े पत्थरों के जरिए अवरुद्ध किया हुआ था। पिछले दिनों सांसद की मांग पर त्रिलोक तीर्थधाम में आयोजित हुए पंचकल्याणक महोत्सव के दौरान टोल को पांच दिनों के लिए खोला गया था, उसके बाद फिर से टोल को बंद कर दिया गया था। गत छह फरवरी को क्षेत्रीय सांसद डा. राजकुमार सांगवान टोल गेट चालू कराने के लिए केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गड़करी से मिले थे। जिसके बाद एनएचएआई के अधिकारियों ने सात फरवरी की सुबह टोल पर हवन कराते हुए उसे ट्रायल के लिए खुलवा दिया था। टोल गेट पर कर्मचारियों की तैनाती भी कर दी गई थी, लेकिन नौ फरवरी को एनएचएआई ने टोल गेट को बंद करा दिया था। जिसका कारण टोल गेट का ट्रायल में फेल होना बताया गया था। इसके बाद एनएचएआई के प्रोजेक्ट डायेक्टर अरविंद कुमार ने बड़ागांव टोल का नोटिफिकेशन जारी करते हुए टोल टेक्स की दरें निर्धारित कर दी थी। जिसके बाद बड़ागांव टोल गेट खोल दिया गया था, लेकिन अभी तक किसी भी कंपनी ने टोल का टेंडर नहीं लिया है। जिसके चलते एनएचएआई ने बड़ागांव टोल का फिर से ट्रायल शुरू कराया है। इस बार ट्रायल में टोल से उतरने और चढ़ने वाले वाहनों की संख्या के साथ ही हादसों के अंदेशों का आकलन किया जाएगा। अधिकारियों के निर्देश पर बड़ागांव टोल पर तैनात किए गए मैप्पल कंपनी के कर्मचारियों ने वाहनों की संख्या एनएचएआई के पोर्टल पर भेजने का काम शुरू कर दिया है। सोमवार को उन्होंने मोबाइल के जरिए वाहनों के नंबर स्कैन किए और उन्हें पोर्टल पर अपलोड किया।

--------

पीछे से ही लग रहा टोल

बड़ागांव टोल वाहनों के लिए खुल तो गया है, लेकिन अभी तक टोल टैक्स की वसूली शुरू नहीं हो पाई है। वाहन चालकों का कहना है कि जब टोल दर निर्धारित हो चुकी है, तो उनसे पूरे ईपीई का टोल क्यों वसूला जा रहा है। उन्होंने अधिकारियों से निर्धारित टोल दर वसूलने की मांग की है।

-------

रॉंग साइड वाहन रोके, कर्मियों से हुई नौकझोंक

बड़ागांव टोल पर ट्रायल शुरू होते ही कर्मचारियों ने रॉंग साइड चढ़ने और उतरने वाले वाहनों को बैरियर लगाकर रोकना शुरू कर दिया है। सोमवार को उन्होंने दिनभर वाहनों को रोका और निर्देश दिए कि अब यहां से रॉंग साइड वाहन ईपीई पर न तो चढ़ेंगे और न ही उतरेंगे। दोपहर के समय टोल कर्मियों के साथ वाहन चालकों की तीखी-नौकझोंक भी हुई, लेकिन वहां तैनात अधिकारियों ने वाहन चालकों को समझा-बुझाकर शांत कर दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें