Hindi NewsUttar-pradesh NewsBagpat NewsNew Mini Stadium Construction Begins at Gandhi Inter College for Athletes

गांधी इंटर कालेज में मिनी स्टेडियम का निर्माण शुरु

Bagpat News - गांधी इंटर कालेज समिति ने केंद्रीय मंत्री जयंत चौधरी के सांसद कोटे से मिनी स्टेडियम का निर्माण शुरू किया है। 65 लाख रूपये की लागत से बनने वाले इस स्टेडियम में बैडमिंटन, वॉलीबाल, कुश्ती, खो खो, टेबल...

Newswrap हिन्दुस्तान, बागपतMon, 28 Oct 2024 06:54 PM
share Share
Follow Us on

कस्बे की गांधी इंटर कालेज समिति खिलाडियों को नई सौगात देने जा रही है। केन्द्रीय मंत्री जयंत चौधरी के कोटे से कालेज प्रांगण में मिनी स्टेडियम का निर्माण शुरू हो गया है। सोमवार को प्रबंध समिति ने निर्माण प्रगति की समीक्षा की। केन्द्रीय मंत्री जयंत चौधरी के सांसद कोटे से कस्बे के गांधी इंटर कालेज में मिनी स्टेडियम का निर्माण हो रहा है। करीब 65 लाख रूपये से बनने वाले मिनी स्टेडियम में प्रारम्भ में इसमें बैडमिंटन और वॉलीबाल के कोर्ट बनेंगे। स्टेडियमें कुश्ती के मेट डाले जाएंगे। वही खोखो, टेबिल टेनिस, कबडडी आदि खेल की व्यवस्था होगी। खिलाडियों के लिए वॉस रूम भी होगा। सोमवार को कालेज प्रबंध समिति के प्रबंधक डा. संदीप शाह ने कालेज प्रधानाचार्य उमेश कुमार के साथ निर्माण कार्य का अवलोकन किया। ठेकेदार से बात कर जानकारी ली। निर्माण सामग्री को कोई कोताही ना बरतने की हिदायत दी। डा. संदीप शाह ने बताया कि इसके निर्माण के पश्चात खिलाडियों को प्रोत्साहन मिलेगा। खेल प्रतियोगिताओं को आयोजन होगा। क्षेत्र के खिलाडी देश विदेश में ना रौशन करेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें