Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बागपतNCC Cadets Promote Cleanliness Awareness in Baraut

स्वच्छता पखवाड़े की समाप्ति पर एनसीसी कैडेट्स ने निकाली रैली

दिगंबर जैन इंटर कॉलेज बड़ौत के एनसीसी कैडेट्स ने स्वच्छता पखवाड़े के अंतिम दिन जागरूकता रैली निकाली। कैडेट्स ने महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक किया।...

Newswrap हिन्दुस्तान, बागपतThu, 3 Oct 2024 12:05 AM
share Share

दिगंबर जैन इंटर कॉलेज बड़ौत के एनसीसी कैडेट्स द्वारा रैली निकाली गई। स्वच्छता पखवाड़ा के अंतिम दिन लोगों को स्वच्छता के लिए जागरूक किया गया। इस दौरान कैडेट्स में महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। लेफ्टिनेंट ललित जैन एवं अभिलाष जैन के नेतृत्व में एनसीसी कैडेट्स जागरूकता रैली निकालते हुए गांधी पार्क पहुंचे। जहां पर उन्होंने राष्ट्रपिता की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत कैडेट्स द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से लोगों को स्वच्छता के लिए जागरूक किया गया। 74 यूपी बटालियन के कमान अधिकारी कर्नल लक्ष्मण सिंह चौहान एवं प्रशासनिक अधिकारी कर्नल उमाशंकर ने सभी एनसीसी कैडेट्स को स्वच्छता के प्रति सजग रहने का संकल्प दिलाया। इस दौरान हरनेक सिंह, हरदीप सिंह, बलकार सिंह, अशोक जैन आदि मौजूद रहे

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें