कुलदीप तोमर को गृह मंत्रालय से मिला विशिष्ट ऑपरेशन पदक
Bagpat News - - नशे पर लगाम लगाने के लिए चलाया हुआ है अभियानकुलदीप तोमर को गृह मंत्रालय से मिला विशिष्ट ऑपरेशन पदककुलदीप तोमर को गृह मंत्रालय से मिला विशिष्ट ऑपरे
नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरों ने देश में नशे को रोकने के लिए बड़े अभियान चलाए है। इसी कड़ी में एनसीबी की चंदगड़ी यूनिट ने एक बड़ा करनामा दिखाया। यूनिट ने नशे का व्यापार करने वाले एक बड़े सिंडिकेट का भंडाफोड़ किया था। इस टीम का सदस्य रहे बागपत के जिमानी गांव निवासी कुलदीप तोमर को केन्द्रीय गृह मंत्रालय ने विशिष्ट ऑपरेशन पदक देकर सम्मानित किया है।
बागपत के जिमानी गांव के रहने वाले कुलदीप तोमर नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरों में इंस्पेक्टर है। हाल में उनकी तैनाती चंदीगढ़ में चल रही है। उन्होंने बताया कि उनकी यूनिट ने वर्ष 2022 में नशे का कारोबार करने वाले एक अंतराष्ट्रीय सिंडिकेट का भांड़ाफोड़ किया था। सिंडिकेट लुधियाना से चलाया जा रहा था और इसकी जड़े दुबई, अफगानिस्तान और पाकिस्तान तक में फैली हुई थी। कुलदीप तोमर ने बतौर जांच अधिकारी इस सिंडिकेट की करोड़ों की रुपये की गैर कानूनी संपत्ति जब्त की। उनकी इस सफलता के लिए उन्हें केन्द्रीय गृह मंत्रालय ने विशिष्ट ऑपरेशन पदक देकर सम्मानित किया गया। उनकी इस उपलब्धि में उनके गांव व क्षेत्र के लोगों में जश्न का माहौल है। उनके घर बधाई देने वालों का तांता लगा रहा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।