Hindi NewsUttar-pradesh NewsBagpat NewsNational Service Camp at Prahaladpur College Promotes Helmet Safety

एनएसएस छात्राओं ने बाइक सवारों को बताया हेलमेट का महत्व

Bagpat News - चांदीनगर, संवाददाता।एनएसएस छात्राओं ने बाइक सवारों को बताया हेलमेट का महत्वएनएसएस छात्राओं ने बाइक सवारों को बताया हेलमेट का महत्वएनएसएस छात्राओं

Newswrap हिन्दुस्तान, बागपतFri, 17 Jan 2025 11:41 PM
share Share
Follow Us on

खट्टा प्रहलादपुर के सेठ तारीफ सिंह जैन डिग्री कालिज में एक दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर का आयोजन हुआ। छात्राओं ने कालेज के सामने सड़क पर उतर कर गुजरने वाले बाइक सवारों को हेलमेट लगाने का महत्व बताते हुए जागरूक किया। उनको भविष्य में हेलमेट लगाकर ही बाइक चलाने का संकल्प दिलाया।

शिविर का शुभारम्भ कार्यक्रम अधिकारी डा. सतेन्द्र कुमार ने किया। पहले सत्र में स्वयंसेविकाओं ने कालेज परिसर में सफाई अभियान चलाया। पूरे परिसर की सफाई की। सूखी पत्तियों को खाद बनाने के लिए एक गडढे में एकत्र किया। दूसरे सत्र में स्वयंसेविका कालेज के बाहर सड़क पर उतर गई और बिना हेलमेट लगाए आने वाले बाइक सवारों को रोककर हेलमेट के महत्व को बताया। उनको भविष्य में सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करने और हेलमेट लगाकर ही बाइक चलाने का संकल्प दिलाया। शिविर संचालन में कमलकांत कौशिक, कुलदीप सिंह, अतुलदेव शर्मा,सन्तोष देवी आदि ने सहयोग दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें