Hindi NewsUttar-pradesh NewsBagpat NewsNational Education Policy Promotes Digital Education in Schools with AI and Networking Courses

परिषदीय स्कूलों के बच्चे सीखेंगे एआई व नेटवर्किंग

Bagpat News - राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत पाठ्यक्रम में होगा शामिलपरिषदीय स्कूलों के बच्चे सीखेंगे एआई व नेटवर्किंगपरिषदीय स्कूलों के बच्चे सीखेंगे एआई व नेटवर्क

Newswrap हिन्दुस्तान, बागपतThu, 8 May 2025 01:30 AM
share Share
Follow Us on
परिषदीय स्कूलों के बच्चे सीखेंगे एआई व नेटवर्किंग

राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत पाठ्यक्रम में डिजिटल शिक्षा को बढ़ावा देने का प्रयास किया जा रहा है। परिषदीय स्कूलों के बच्चों को एआई (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) और नेटवर्किंग जैसी नई तकनीकी शिक्षा दी जाएगी। नए शिक्षा सत्र से विद्यालयों में कंप्यूटर संबंधी विषयों की पढ़ाई शुरू की जाएगी। जिले के 532 परिषदीय राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत डिजिटल शिक्षा को बढ़ावा दिया जाएगा। विद्यालयों में इस समय प्रेरणा पोर्टल के आधार पर करीब 80 हजार विद्यार्थी शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। पहले 50 विद्यालय चिह्नित किए गए हैं। सरकार इन विद्यालयों के बच्चों को बेहतर शिक्षा उपलब्ध कराने का प्रयास कर रही है।

इस क्रम में नई शिक्षा नीति लागू की गई है। नई नीति में विद्यार्थियों को डिजिटल शिक्षा उपलब्ध कराने के लिए कंप्यूटर संबंधी टॉपिक को पाठ्यक्रम में शामिल किया गया है। इसके तहत नए शिक्षा सत्र में परिषदीय विद्यालयों के कक्षा छह, सात व आठ के विद्यार्थियों को एआई, कोडिंग, माइक्रोसॉफ्ट वर्ड, माइक्रोसॉफ्ट पेंट, इंटरनेट, नेटवर्किंग जैसे विषयों की भी जानकारी दी जाएगी। बीएसए गीता चौधरी का कहना है कि विद्यार्थियों को डिजिटल शिक्षा उपलब्ध कराने के लिए आईसीटी लैब तैयार कराई गई हैं। जूनियर कक्षा के विद्यार्थियों को डिजिटल शिक्षा दी जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें