किसान अधिकार आंदोलन के संयोजक नरेन्द्र राणा घर में नजरबंद
Bagpat News - चौगामा क्षेत्र के भड़ल गांव में दोघट थाना पुलिस ने किसान अधिकार आंदोलन के संयोजक नरेंद्र राणा को उसके घर मे नजरबंद किया। नरेंद्र राणा ने मंडोला में...
चौगामा क्षेत्र के भड़ल गांव में दोघट थाना पुलिस ने किसान अधिकार आंदोलन के संयोजक नरेंद्र राणा को उसके घर मे नजरबंद किया। नरेंद्र राणा ने मंडोला में 23 जनवरी को मार्ग जाम कर धरना शुरू करने की चेतावनी दे रखी है।
किसान अधिकार आंदोलन के संयोजक नरेंद्र राणा द्वारा शनिवार को मंडोला में दिल्ली सहारनपुर मार्ग पर धरना शुरू करने की चेतावनी दी गयी। जिस पर दोघट थाना पुलिस ने नरेंद्र राणा को उनके आवास पर शुक्रवार सुबह से ही नजरबंद कर लिया गया। एसओ दोघट रमेश सिंह सिद्धू ने बताया कि मंडोला में मार्ग जाम की चेतावनी को देखते हुए नरेंद्र राणा को नजरबंद किया गया है। वहीं नरेंद्र राणा ने पत्रकारों को बताया कि यदि शीघ्र ही सरकार द्वारा कृषि कानून वापस नहीं लिए गए तो इसके बाद मार्ग जाम व धरने ही नहीं किये जायेंगे भाजपा विधायकों, सांसदों के आवास भी घेरे जाएंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।