Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बागपतNamita Singh from Bagpat Selected as Captain of UP Under-15 Women s Cricket Team

यूपी अण्डर-15 महिला क्रिकेट टीम की कप्तान बनी नमिता

उत्तर प्रदेश की महिला अंडर-15 क्रिकेट टीम की कप्तान के रूप में बागपत की नमिता सिंह का चयन हुआ है। नमिता को शहीद शाहमल क्रिकेट एकेडमी की खिलाड़ी के रूप में मान्यता मिली है। वह 21 नवंबर से पूणे में...

Newswrap हिन्दुस्तान, बागपतFri, 22 Nov 2024 06:27 PM
share Share

उत्तर प्रदेश की महिला अंडर15 क्रिकेट टीम का कप्तान के रूप में बागपत की बेटी नमिता सिंह का चयन हुआ है। इस उपलब्धि पर एकेडमी पर जश्न मनाया गया।

चयनकर्ताओं ने शहीद शाहमल क्रिक्रेट एकेडमी की खिलाड़ी नमिता सिंह के प्रदर्शन के देखते हुए टीम की कप्तान बनाया है। अब नमिता सिंह 21 नवंबर से महाराष्ट्र के पूणे शहर में बीसीसीआई द्वारा आयोजित एक दिवसीय महिला अण्डर- 15 ट्राफी के लिए अपनी टीम के साथ पूणे पहुँच चुकी है। नमिता सिंह को बचपन से क्रिकेट की बारीकियां सिखाने वाले उसके कोच प्रतीक तोमर ने बताया कि नमिता सिंह शहीद शाहमल क्रिकेट एकेडमी, बड़ौत में काफी साथ घण्टों नेट पर अभ्यास करने के साथ-साथ विभिन्न क्रिकेट प्रतियोगिताओं में अपनी बल्लेबाजी का अच्छा प्रदर्शन कर चुकी है। नमिता सिंह दायें हाथ की ओपनर बल्लेबाज है। वह जनता वैदिक इंटर कॉलेज में कक्षा 9 की छात्रा है। कार्यक्रम में जेवी कॉलेज के प्राचार्य डॉ वीरेंद्र प्रताप सिंह, इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ यशपाल शास्त्री ने कोच प्रतीक तोमर, नमिता के पिता अमित कुमार व माता को मिठाई खिलाकर उनका स्वागत किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें