Hindi NewsUttar-pradesh NewsBagpat NewsMystery Surrounds Young Man s Body Found Near SP Office Identification Efforts Ongoing

एसपी ऑफिस के पास कमरे में पड़ा मिला अज्ञात युवक का शव

Bagpat News - शहर के एसपी कार्यालय के पास एक खाली कमरे में युवक का शव मिला, जिससे हड़कंप मच गया। पुलिस ने शव की पहचान करने का प्रयास किया, लेकिन सफल नहीं हो सके। शव को लावारिस मानकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। मृतक...

Newswrap हिन्दुस्तान, बागपतSun, 17 Nov 2024 10:07 PM
share Share
Follow Us on

शहर के एसपी कार्यालय के पास एक खाली कमरे में युवक का शव पड़ा मिलने से हड़कंप मच गया। पता चलते ही मौके पर लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। सूचना मिलने पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने शव की शिनाख्त कराने का प्रयास किया, लेकिन शिनाख्त नहीं हो सकी। जिसके बाद शव को लावारिस में पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया। व्यापारी विक्की चौधरी ने बताया कि एसपी कार्यालय के पास कुछ खाली दुकाने है। इन दुकानों में कुछ समय से एक युवक लेटा रहता था। रविवार दोपहर कुछ लोगों ने फोन कर युवक की मौत होने के बारे में बताया। जिसके बाद वे व्यापारियों के साथ मौके पर पहुंचे और पुलिस को घटना की सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त करने का प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिल सकी। जिसके बाद पुलिस ने लावारिस में पंचनामा भर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। पुलिस का कहना है कि मृतक काफी समय से इधर-उधर घूमता रहता था। शव के पास से खाने के बिस्किट, पानी की बोतल समेत अन्य सामान भी बरामद किया गया है। मृतक की शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे है। कोतवाली प्रभारी डीके त्यागी का कहना कि मृतक युवक की शिनाख्त नहीं हो पाई है। युवक की मौत कैसे हुई है, इसका पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चल सकेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें